साल 2016: टेस्ट क्रिकेट में चमका सितारा, लोढ़ा समिति से बोर्ड हुआ क्लीन बोल्ड
लगातार 18 टेस्ट मैचों का अजेय अभियान, लगातार पांच टेस्ट श्रृंखलाओं पर कब्जा और एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट मैचों में जीत.
नई दिल्ली: लगातार 18 टेस्ट मैचों का अजेय अभियान, लगातार पांच टेस्ट श्रृंखलाओं पर कब्जा और एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक टेस्ट मैचों में जीत. भारत ने वर्ष 2016 में इससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद नहीं की होगी जबकि इस दौरान भारतीय क्रिकेट लोढ़ा समिति की सिफारिशों और इसको लेकर बीसीसीआई के साथ उसकी खींचतान के कारण भी चर्चा में रहा. भारतीय क्रिकेट टीम को इस बीच कुछ झटके भी लगे. आस्ट्रेलिया में एकदिवसीय श्रृंखला गंवाना और फिर अपनी सरजमीं पर आईसीसी विश्व ट्वेंटी20 चैंपियनशिप नहीं जीत पाने का उसे जरूर मलाल होगा. खेल के हर प्रारूप और प्रत्येक टूर्नामेंट में अपनी विशिष्ट छाप छोड़ने वाले टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली भी इस बात से सहमत हैं.
कोहली ने कहा,‘‘यदि आस्ट्रेलिया में वनडे श्रृंखला और विश्व टी20 की असफलता को छोड़ दिया जाए तो वर्ष 2016 भारतीय क्रिकेट के लिये बहुत अच्छा वर्ष रहा. हमने एशिया कप जीता, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला जीती और सभी टेस्ट श्रृंखलाओं में जीत दर्ज की. टीम के लिये वर्ष 2016 यादगार रहा और इस पर वास्तव में मुझे गर्व है.’’ कोहली का यह बयान क्रिकेट के मैदान पर भारतीय टीम के प्रदर्शन की सारी कहानी बयां करता है, लेकिन मैदान से इतर भी क्रिकेट काफी चर्चाओं में रहा विशेषकर उच्चतम न्यायालय ने जिस तरह से बीसीसीआई पर नकेल कसी उससे बोर्ड पदाधिकारियों में खलबली मची रही.
इस बीच शशांक मनोहर बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़कर आईसीसी चेयरमैन बन गये और उनकी जगह अनुराग ठाकुर बोर्ड के दूसरे सबसे युवा अध्यक्ष बने. ठाकुर की राह हालांकि शुरू से ही आसान नहीं रही. देश की सर्वोच्च अदालत से नियुक्त लोढ़ा समिति ने बीसीसीआई में आमूलचूल बदलावों की अधिकतर सिफारिशों को उच्चतम न्यायालय ने 18 जुलाई को स्वीकार कर दिया. बोर्ड को इनमें से कुछ सिफारिशों पर आपत्ति थी. उसने अपनी तरफ से कुछ प्रयास भी किये लेकिन हर मोड़ पर बोर्ड को मुंह की खानी पड़ी.
मैदान पर विशेषकर टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने खूब धूम मचायी. भारत ने 2016 में कुल 12 टेस्ट मैच खेले जिनमें से नौ में उसे जीत मिली जो एक कैलेंडर वर्ष में उसकी सर्वाधिक जीत का नया रिकार्ड है. इससे पहले 2010 में उसने आठ जीत दर्ज की थी. सभी खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से अहम योगदान दिया लेकिन कोहली की करिश्माई कप्तानी और चमत्कारिक बल्लेबाजी तथा रविचंद्रन अश्विन का आलराउंड प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा. असल में भारत इस वर्ष एकमात्र ऐसा देश रहा जिसने एक भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया.
कोहली ने 2015 के शुरू में महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद टेस्ट कप्तानी संभाली थी और इसके बाद टीम के प्रदर्शन में जबर्दस्त बदलाव देखने को मिला. भारत ने पिछले साल सितंबर से लगातार पांच टेस्ट श्रृंखलाएं जीती हैं. इस साल भारत ने जुलाई अगस्त में वेस्टइंडीज दौरे से टेस्ट मैचों की शुरूआत की थी और चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 से जीत दर्ज की थी. इसके बाद जब न्यूजीलैंड भारतीय दौरे पर आया तो उसके खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया और फिर इंग्लैंड को पांच मैचों की श्रृंखला में 4-0 से करारी शिकस्त देकर टेस्ट क्रिकेट में परचम लहराया.
उल्लेखनीय बात यह रही कि इन सभी मैचों में भारत ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की. भारत ने तीन टेस्ट पारी के अंतर से, तीन टेस्ट 200 से अधिक रन के अंतर से, दो टेस्ट 150 से अधिक रन के अंतर से और एक टेस्ट आठ विकेट से जीता. इससे भारत विश्व रैकिंग में पाकिस्तान को शीर्ष से हटाकर फिर से नंबर एक बना. भारत अभी टेस्ट रैकिंग में 120 अंक लेकर शीर्ष पर है और दूसरे नंबर पर काबिज आस्ट्रेलिया(105 अंक) से काफी आगे है.
कोहली अभी 22 टेस्ट मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिनमें से 14 में भारत ने जीत दर्ज की जबकि केवल दो में उसे हार मिली. यही नहीं सलामी बल्लेबाजों के लगातार चोटिल होने या लचर प्रदर्शन के कारण जब भारत अच्छी शुरूआत के लिये जूझता रहा तब उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर शीर्ष मध्यक्रम को मजबूती थी. कोहली ने इस साल 12 टेस्ट मैचों में 75 . 93 की औसत से 1215 रन बनाये. उन्होंने लगातार तीन श्रृंखलाओं में दोहरे शतक भी जड़े जबकि युवा करूण नायर ने अपनी तीसरी टेस्ट पारी में तिहरा शतक : नाबाद 303 : बनाकर सुनिश्चित कर दिया कि भारतीय ‘बेंच स्ट्रेंथ’ भी मजबूत है. कोहली अभी विश्व रैकिंग में टेस्ट और वनडे में दूसरे और टी20 में पहले स्थान पर हैं.
टेस्ट मैचों में भारत की जीत की कहानी हालांकि अश्विन और रविंद्र जडेजा के बिना अधूरी रहेगी. अश्विन ने खुद को न सिर्फ दुनिया का अग्रणी स्पिनर साबित किया बल्कि उन्होंने बल्लेबाज के रूप में भी खुद को स्थापित किया. अश्विन ने 2016 में 12 टेस्ट मैचों में 23 . 90 की औसत से 72 विकेट लिये तथा 43.72 की औसत से 612 रन बनाये जिसमें दो शतक भी शामिल हैं. विश्व में नंबर एक दो टेस्ट गेंदबाज जडेजा ने नंबर एक अश्विन का दूसरे छोर से पूरा साथ दिया और नौ मैचों में 43 विकेट लिये. अश्विन को वर्ष के आखिर में आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर और आईसीसी का वर्ष का टेस्ट क्रिकेटर चुना गया. उन्हें आईसीसी का वर्ष का क्रिकेटर बनने पर सर गारफील्ड सोबर्स ट्राफी मिलेगी. वह राहुल द्रविड़(2004) और सचिन तेंदुलकर(2010) के बाद यह ट्राफी जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं.
भारत ने वैसे आस्ट्रेलिया के इस दौरे के आखिर में अच्छी वापसी की. उसने सिडनी में अंतिम वनडे छह विकेट से जीता और फिर तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में आस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ किया. वनडे की बात करें तो धोनी की अगुवाई में भारत ने जिम्बाब्वे को 3-0 से और न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया. ट्वेंटी20 में भारत ने श्रीलंका से तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से जीती और फिर बांग्लादेश को ढाका में खेले गये फाइनल में आठ विकेट से हराकर एशिया कप जीता लेकिन जहां धोनी और उनकी टीम का करिश्मा चलना चाहिए था वहां पर वह नाकाम रही. बात हैं विश्व टी20 चैंपियनशिप की जिसकी मेजबानी भारत कर रहा था. भारतीय टीम से अपनी सरजमीं पर खिताब जीतने की उम्मीद थी लेकिन उसकी शुरूआत अच्छी नहीं रही. भारत पहले मैच में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रन पर आउट हो गया और उसे हार झेलनी पड़ी.
इसके बाद उसने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, बांग्लादेश और फिर आस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी लेकिन वहां वेस्टइंडीज ने उसकी राह रोक दी. कैरेबियाई टीम आखिर में चैंपियन भी बनी. इसके बाद जिम्बाब्वे में भारत ने टी20 श्रृंखला 2-1 से जीती लेकिन वह वेस्टइंडीज से अमेरिका में खेले गये टी20 मैच में बदला नहीं चुका सकी. कोहली ने हर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उनका अपनी टीम रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को आईपीएल चैंपियन बनाने का सपना पूरा नहीं हो पाया. कोहली ने इस टूर्नामेंट में 16 मैचों में रिकार्ड 973 रन बनाये लेकिन उनकी टीम फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गयी. रणजी ट्राफी में मुंबई 41वीं बार राष्ट्रीय चैंपियन बना. उसने फरवरी में खेले गये फाइनल में सौराष्ट्र को पारी और 21 रन से हराया. उत्तर प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी जीती.