नई दिल्ली: साल 2018 में होने वाले एशिया कप का आयोजन अब भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात में किया जाएगा. इससे पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन 13 से 28 सितंबर के बीच भारत में होना था.


भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के कारण यह फैसला लिया गया है. एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इस मामले पर विचार-विमर्श कर यह फैसला लिया है. इस फैसले के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने इस बात की जानकारी दी है.


इस साल एशिया कप में पूर्ण सदस्य भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अलावा एक और टीम हिस्सा लेगी. इस तरह इस मुकाबले में अब कुछ 6 टीमें हो जाएगी. छठी टीम निर्णय निर्णय प्लेऑफ के माध्यम से तय किया जाएगा. प्लेऑफ मुकाबला यूएई, हांगकांग, नेपाल और ओमान बीच खेला जाएगा.


एशिया कप का यह 14वां संस्करण होगा. पहले 12 टू्र्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया था लेकिन 2016 में इस टी-20 फॉर्मेट में बदल दिया गया. एशिया कप का मौजूदा चैंपियन भारत है.