शुरुआती दो विश्व कप लगातार जीतने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को विश्व कप 2019 के लिए क्वालीफाइर मुकाबले खेलने होंगे. आईसीसी के नए नियम के मुताबिक इस बार 10 टीमें विश्व कप में हिस्सा लेंगी जिसमें मेजबान इंग्लैंड के अलावा वनडे रैंकिंग की टॉप सात टीमों को स्वत: प्रवेश मिला.



आईसीसी की ये समय सीमा 30 सितंबर 2017 तक की थी जिसमें वेस्टइंडीज पहुंचने में असफल रहा था. वेस्टइंडीज के अलावा अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे की टीम भी क्वालीफाई करने से चूक गए थे.

क्वालीफायर मुकाबले चार मार्च से 25 मार्च के बीच जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे.

इन चार टेस्ट टीमों के अलावा आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग में टॉप फोर स्थानों पर रहने वाले हांगकांग, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यूगिनी भी क्वालीफायर में हिस्सा लेंगी.

बाकी के दो टीमें कौन सी होंगी इसका फैसला नामीबिया में आठ से 15 फरवरी के बीच होने वाले आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो मैचों से होगा जिसमें कनाडा, कीनिया, नामीबिया, नेपाल, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें हिस्सा ले रही हैं.

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर में हिस्सी लेने वाली टीमों को पांच-पांच टीम के दो ग्रुप में बांटा गया है.

वेस्टइंडीज, आयरलैंड, नीदरलैंड, पापुआ न्यूगिनी और आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग डिवीजन दो की विजेता टीम ग्रुप ए में
वहीं अफगानिस्तान, जिम्बाब्वे, स्काटलैंड, हांगकांग और आईसीसी क्रिकेट विश्व लीग डिवीजन दो की उपविजेता टीम ग्रुप बी में होगी.

ग्रुप राउंड में प्रत्येक टीम एक दूसरे से भिड़ेगी. प्रत्येक ग्रुप से टॉप तीन टीमें सुपर सिक्स में जाएंगी.

ग्रुप राउंड में एक दूसरे से नहीं भिड़ने वाली टीमें सुपर सिक्स में आमने सामने होंगी.

फाइनल में पहुंचने वाली टीमें विश्व कप में जगह बनाएंगी.