IND vs PAK: भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की Playing 11
India vs Pakistan: 2021 टी20 विश्व कप में 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जानिए इस मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है.
![IND vs PAK: भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की Playing 11 2021 t20 world cup india vs pakistan match pakistan probable playing 11 against India IND vs PAK: भारत के खिलाफ ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की Playing 11](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/19/93e5bfd8e13ae6164e972f219068b707_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pakistan Playing 11: 2021 टी20 विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. दरअसल, रविवार, 24 अक्टूबर को दुबई के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी. क्रिकेट में जब भी ये दोनों देश आमने-सामने होते हैं तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. इस महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइये जानते हैं कि इस मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
बाबर और रिजवान को जोड़ी करेगी ओपनिंग
यह तो साफ है कि भारत के खिलाफ कप्तान बाबर आज़म और विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान ओपनिंग करेंगे. वहीं फखर ज़मान तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करेंगे. सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भी इन तीनों ने इसी क्रम में बल्लेबाज़ी की थी. इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज़ मोहम्मद हफीज़ चार नंबर पर और शोएब मलिक पांच नंबर पर खेलते दिखेंगे.
फिनिशर का रोल अदा करेंगे ये तीन खिलाड़ी
विस्फोटक बल्लेबाज़ आसिफ अली, ऑलराउंडर इमाद वसीम और शादाब खान फिनिशर का रोल अदा करेंगे. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी दिखाई देंगे.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- बाबर आज़म (विकेटकीपर), मोहम्मद रिज़वान, फखर ज़मान, मोहम्मद हफीज़, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिफ रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी.
पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सरफराज अहमद (विकेटकीपर)), शाहीन शाह अफरीदी और शोएब मलिक.
रिजर्व खिलाड़ी: खुशदिल शाह, शाहनवाज दहानी और उस्मान कादिर.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)