Virat Kohli 2022 ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है. इस मैच में एक बार फिर स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) नाकाम दिखाई दिए हैं. इस मैच में वो सिर्फ पांच रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इबादत हुसैन ने उन्हें अपना शिकार बनाया. एक तरफ टी20 इंटरनेशनल में यह साल उनके लिए काफी शानदार गुज़रा. वहीं दूसरी तरफ, वनडे में यह उनके करियर का सबसे खराब साल गुज़र रहा है. इस साल उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में महज़ 18.90 की औसत से रन बनाए हैं.
वनडे में सबसे खराब रहा 2022
कोहली ने अपने करियर में पहली बार किसी साल वनडे क्रिकेट में इतने कम औसत से रन बनाए हैं. इससे पहले 2008 में उनका वनडे का औसत 31.80 का था, जो सबसे कम था. लेकिन अब 2022 में उन्होंने अपने ही इस अनचाहे रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस साल उन्होंने कुल 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 18.90 की औसत से सिर्फ 189 रन बनाए हैं. वहीं, बीते 3 साल से उन्होंने वनडे में कोई शतक भी नहीं लगाया है. अब तक वो वनडे में कुल 43 शतक जड़ चुके हैं.
टी20 इंटरनेशनल में अच्छा रहा साल
टी20 इंटरनेशनल में उनका यह साल काफी अच्छा रहा. हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के कुल 6 मैचों में उन्होंने 98.67 की औसत और 136.41 के स्ट्राइक रेट से कुल 296 रन बनाए थे. वहीं इससे पहले खेले गए एशिया कप में भी वो शानदार लय में दिखे थे. उन्होंने एशिया कप 2022 में अपना 71वां अंतर्राष्ट्रीय शतक जड़ा था.
गौरलतब है कि अब तक उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल के कुल 20 मैचों में 55.78 की औसत से 781 रन बनाए थे. इसमें उनका हाई स्कोर 122* रनों का रहा था. इसके अलावा उन्होंने 8 अर्धशतक भी लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...