2023 ODI World Cup: वेस्टइंडीज ने वनडे वर्ल्ड कप के लिए किया टीम का एलान, इस पावर हिटर की टीम में एंट्री
ICC 2023 ODI World Cup: इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का एलान कर दिया है.
West Indies Squad For 2023 ODI World Cup: वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इस साल के अंत में भारत में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है. इस टीम में विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज़ जॉनसन चार्ल्स को मौका मिला है. हालांकि, आईपीएल 2023 में धूम मचाने वाले शिमरन हेटमायर को बोर्ड ने नज़रअंदाज़ कर दिया है.
पहले क्वालीफायर राउंड खेलेगी वेस्टइंडीज
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज की टीम को अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए सीधे जगह नहीं मिली है. दो बार टी20 वर्ल्ड कप और दो बार वनडे वर्ल्ड कप जीत चुकी इस टीम को पहले क्वालीफायर राउंड खेलना होगा. क्वालीफाइंग राउंड जिम्बाब्वे में 18 जून से खेला जाएगा.
शाई होप कप्तान और रोवमैन पॉवेल उपकप्तान
2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग राउंड में विकेटीकपर बल्लेबाज़ शाई होप कैरेबियाई टीम के कप्तान होंगे. इसका मतलब है कि अगर वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में प्रवेश करती है तो शाई होप ही टीम की कमान संभालते दिखेंगे. वहीं मिडिल ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज़ रोवमैन पॉवेल टीम के उपकप्तान होंगे.
वेस्टइंडीज और श्रीलंका समेत इन 10 टीमों के बीच खेले जाएंगे क्वालीफायर मुकाबले
बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. इसमें आयरलैंड, नीदरलैंड, यूएई, श्रीलंका, नेपाल, स्कॉटलैंड, ओमान, जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और यूएसए की टीमें हिस्सा लेंगी. क्वालीफायर मुकाबले 18 जून से जिम्बाब्वे खेले जाएंगे.
लंबे वक्त बाद कीमो पॉल की हुई वापसी
इस टीम में ऑलराउंडर कीमो पॉल को भी चुना गया है. वंबे वक्त बाद कीमो पॉल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा आईपीएल 2023 में खेल रहे निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, काइल मेयर्स, अलजारी जोसेफ, अकील हुसैन, रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर भी इस टीम का हिस्सा हैं.
वेस्टइंडीज की टीम- शाई होप (कप्तान और विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शामराह ब्रूक्स, यानिक कैरियाह, कीसी कार्टी, रोशटन चेज़, जेसन होल्डर, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर) और रोमारियो शेफर्ड.
यह भी पढ़ें-
WTC Final: क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के फ्लॉप शो के लिए IPL है जिम्मेदार?