IPL 2024: वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद आईपीएल की चर्चाएं शुरू हो चुकी है, लेकिन आईपीएल में भी वर्ल्ड कप असर दिखने की पूरी संभावना है। दरअसल आईपीएल के अगले सीज़न यानी आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन का आयोजन 19 नवंबर को दुबई में किया जाएगा। इस ऑक्शन में उन खिलाड़ियों पर सबसे बड़ी बोली लग सकती है, जिन्होंने इस वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हीं में से एक युवा खिलाड़ी ऐसा है, जो आईपीएल इतिहास का सबसे मंहगा खिलाड़ी हो सकता है।
आईपीएल का सबसे मंहगा खिलाड़ी कौन?
आईपीएल में अभी तक के सबसे मंहगे इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कर्रन रहे हैं, जिन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 में 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था। इंग्लैंड के इस युवा खिलाड़ी ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था, इसलिए पंजाब किंग्स ने एक बड़ी बोली लगाकर उन्हें खरीदा था। हालांकि, सैम कर्रन इस आईपीएल सीज़न में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। अब अगले आईपीएल सीज़न के लिए होने वाले ऑक्शन में न्यूज़ीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र सैम कर्रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी बन सकते हैं।
23 साल के युवा खिलाड़ी ने किया सभी को प्रभावित
न्यूज़ीलैंड के इस सिर्फ 23 साल के खिलाड़ी ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके सभी क्रिकेट फैन्स को खुश किया है। रचिन रविंद्र ने अपने पहले वनडे वर्ल्ड कप में ही न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने सिर्फ 10 मैचों में 64.22 की औसत और 106.44 की स्ट्राइक रेट से कुल 578 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है। रचिन एक ऑलराउंडर हैं, जो बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। रचिन ने वर्ल्ड कप में 5.98 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट भी चटकाया है। रचिन को भारतीय पिचों और स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ खेलने में किसी भी तरह की कोई समस्या देखने को नहीं मिली है। इन सभी फैक्टर्स को देखकर ऐसा लगता है कि रचिन रविंद्र को आईपीएल टीम सबसे मंहगा खिलाड़ी बन सकती है।