सौजन्य: AP


नई दिल्ली: अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को चायकाल तक श्रीलंका को बैकफुट पर धकेल दिया है. श्रीलंका दूसरे सत्र की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर केवल 61 रन ही बना पाया है. 



कप्तान दिनेश चांडीमल (13) और निरोशन डिकवेला (14) नाबाद हैं. भारत की पहली पारी के स्कोर 487 रनों के आधार पर मेजबान टीम 426 रन पीछे है.



श्रीलंका की पहली पारी की शुरुआत करने आई सलामी जोड़ी दिमुथ करुणारत्ने (4) और उपुल थारंगा (5) को शमी ने ही पवेलियन का रास्ता दिखाया. दोनों खिलाड़ियों को शमी ने विकेट के पीछे खड़े रिद्धिमान साहा के हाथों कैच आउट किया.



इसके बाद मेजबान टीम की पारी संभालने उतरे कुशल मेंडिस (18) कप्तान चांडीमल के साथ मिलकर 15 रन जोड़े थे कि 38 के कुलयोग पर मेंडिस रन आउट हो गए.



मेंडिस के आउट होने के बाद चांडीमल का साथ देने आए एंजेलो मैथ्यूज को हार्दिक पांड्या ने खाता खोलने का मौका भी नहीं दिया और पगबाधा आउट कर श्रीलंका का चौथा विकेट गिराया. 



लेकिन दिन के खेल के पहले सेशन में हार्दिक पांड्या की दमदार पारी आज चर्चा का विषय रही, पांड्या ने आज अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया. इसके साथ ही पांड्या टेस्ट क्रिकेट के एक ओवर में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. पांड्या ने आज पुष्पकुमारा के एक ओवर में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से कुल 26 रन बना. उन्होंने कपिल देव और संदीप पाटिल के 24 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. 



ओवरऑल क्रिकेट में ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा के नाम है. लारा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2003-04 में एक ओवर में 28 रन बनाए थे. 



हार्दिक पांड्या ने अपनी इस पारी के दौरान पहले 50 रन बनाने के लिए 61 गेंदे खेली. जबकि अगले 50 रन बनाने में पांड्या ने 25 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके भी लगाए.