Asia Cup 2022: शारजाह क्रिकेट ग्राउंड के नाम हुआ महा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी को पछाड़ हासिल किया बड़ा मुकाम
SL vs AFG 2022: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच शारजाह के मैदान पर एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड का पहला मैच खेला गया. यह इस क्रिकेट मैदान पर 281वां इंटरनेशनल मैच था.
Asia Cup 2022 Super-4 Round: एशिया कप 2022 (Asia Cup 20220 के सुपर-4 लीग राउंड (Super-4 Round) का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG 2022) के बीच शारजाह में खला गया. यह शारजाह क्रिकेट ग्राउंड (Sharjah Cricket Ground) पर 281वां इंटरनेशनल मैच था. इस तरह शारजाह क्रिकेट ग्राउंड के नाम सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच का रिकार्ड दर्ज हो गया है. इस मामले में शारजाह क्रिकेट ग्राउंड ने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी को पीछे छोड़ दिया है. सिडनी में अब तक 280 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दूसरे नंबर पर
अब सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच के मामले में शारजाह क्रिकेट ग्राउंड 281 मैचों के साथ पहले नंबर पर है. वहीं, इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड दूसरे नंबर पर है. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 280 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 278 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर है. गौरतलब है कि एशिया कप 2022 का आयोजन यूएई में किया जा रहा है. एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में होना था, लेकिन राजनीतिक संकट के कारण वहीं नहीं हो पाया. इस वजह से एशिया कप 2022 यूएई में खेला जा रहा है.
रविवार को सुपर-4 राउंड में भारत के सामने होगा पाकिस्तान
एशिया कप 2022 में भारत की बात करें तो टीम इंडिया सुपर-4 राउंड में पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में हांगकाग को 40 रनों से शिकस्त दी. वहीं, भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2022 के सुपर-4 राउंड में पहुंची है. पाकिस्तान को पहले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन हांगकांग को हराकर पाकिस्तानी टीम ने सुपर-4 राउंड में अपनी जगह पक्की की. अब रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 राउंड में आमने-सामने होगी.
ये भी पढ़ें-