यह सातवीं बार था जब दोनों टीमें विश्व कप में भिड़ी थीं. सात में से एक भी बार पाकिस्तान जीत हासिल नहीं कर पाई. इस मैच को लेकर सोशल मीडिया पर पहले से ही माहौल गर्म था और जिस दिन मैच हुआ उस दिन यह मैच ट्वीटर पर छाया रहा. यह मैच सबसे ज्यादा ट्वीट हासिल करने वाला वनडे मैच बन गया है.
इस मैच को लेकर 29 लाख ट्वीट किए गए. इस मैच को लेकर कई हैशटैग बनाए गए जिनमें हैशटैग टीमइंडिया, हैशटैग वीहैववीविल जैसे हैशटैग शामिल रहे. इसके अलावा कई ट्वीट में भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी टैग किया गया.
इस मैच में सबसे ज्यादा ट्वीट पाने वाले खिलाड़ी भारत के कप्तान विराट कोहली रहे जिन्होंने इस मैच में सबसे तेजी से 11,000 रन बनाए. उनके बाद रोहित शर्मा का नंबर रहा जिन्होंने इस मैच में अपने वनडे करियर का 24वां शतक जमाया और 140 रन बनाए. रीट्वीट में रोहित का शतक का जश्न मनाने वाला ट्वीट सबसे ज्यादा बार रीट्वीट किया गया.