शेमरोन हेटमायर के शानदार शतक और उसके बाद शैलडन कोटरेल की शानदार गेंदबाज़ी की मदद से वेस्टइंडीज़ दूसरे वनडे को 26 रनों से अपने नाम कर लिया है. इस जीत के साथ ही मेज़बान टीम विंडीज़ ने 5 मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली है.


पहला वनडे 5 विकेट से गंवाने के बाद ब्रिजटाउन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज़ की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी की. क्रिस गेल ने टीम में वापसी के बाद एक बार फिर से अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दिया और आदिल रशीद की गेंद पर आउट होने से पहले शानदार अर्धशतक जमाया.


गेल के बाद बाकी बल्लेबाज़ों को अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन वो इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. लेकिन युवा बल्लेबाज़ शेमरोन हेटमायर ने एक छोर संभाले रखा और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक लेकर गए. शेमरोन ने 83 गेंदों में 104 रनों की लाजवाब पारी खेली और अपने वनडे करियर का चौथा शतक पूरा किया.


उनकी इस पारी की मदद से विंडीज़ ने 50 ओवरों में 289 रन बनाए.


इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम को विंडीज़ के तेज़ गेंदबाज़ कौटरेल ने शुरुआत में ही दो बड़े झटके दे दिए. कौटरेल ने पहले ओपनर जॉनी बेयरस्टो(0 रन) को एलबीडबल्यू आउट किया. इसके बाद उन्होंने जेसन रॉय(2 रन) को भी बोल्ड कर इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी. शुरुआती झटकों से उबरने की कोशिश करते हुए जो रूट और कप्तान इओन मोर्गन के बीच 50 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन थोमस ने पिछले मैच के हीरो रूट(36 रन) को कैच आउट करवाकर इस साझेदारी का अंत कर दिया.


लेकिन इसके बाद भी इंग्लैंड ने हार नहीं मानी और 60 के स्कोर पर 3 विकेट गंवाने के बाद कप्तान मोर्गन और बेन स्टोक्स ने पारी को संभाला और टीम को आसानी से लक्ष्य की तरफ लेकर जाने लगे. दोनों बल्लेबाज़ों के बीच चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इसके बाद कप्तान मोर्गन 70 रन बनाकर कौटरेल का तीसरा शिकार बने.


इसके बाद जोस बटलर ने बेन स्टोक्स का साथ दिया. दोनों बल्लेबाज़ टीम को 228 रनों तक लेकर गए. लेकिन इसके बाद जेसन होल्डर ने पहले स्टोक्स(79 रन) और फिर बटलर(34 रन) को आउट कर इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी. अंत में पूरी इंग्लिश टीम 263 रनों पर ढेर हो गई.


वेस्टइंडीज़ के लिए गेदंबाज़ी में कोटरेल ने कमाल कर दिया. उन्होंने 9 ओवरों में 46 रन देकर 5 इंग्लिश बल्लेबाज़ों को आउट किया.