2nd T20 India vs New Zealand: क्रुणाल के 'कमाल' से 158 रनों पर रुका न्यूज़ीलैंड का रथ
क्रुणाल पांड्या की बेहतरीन गेंदबाज़ी लेकिन किवी टीम उनके स्टार कॉलिन डी ग्रैंडहोम(28 गेंद 50 रन) की मुश्किल वक्त में बेहतीन पारी से 158 रनों तक पहुंच सकी.
क्रुणाल पांड्या(3/28) की घातक गेंदबाज़ी से भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में कामयाब रही. जबकि किवी टीम उनके स्टार कॉलिन डी ग्रैंडहोम(28 गेंद 50 रन) की मुश्किल वक्त में बेहतीन पारी से 158 रनों तक पहुंच सकी.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच ऑकलैंड में खेले जा रहे टी20 सीरीज़ के दूसरे और सबसे अहम मुकाबले में मेज़बान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के सामने 159 रनों का लक्ष्य रखा है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी किवी टीम की शुरुआत उनके मुताबिक नहीं हुआ. सबसे पहले भुवनेश्वर ने उनके स्टार ओपनर टिम सीफर्ट(12 रन) को जल्द ही चलता कर दिया.
इसके बाद तो पावरप्ले में मानो किवी टीम की हालत पतली हो गई. मैच में एक वक्त ऐसा भी था जब लगने लगा था कि किवी टीम शायद ही पूरे ओवर भी खेल पाए. भारत के लिए आज स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने पावरप्ले में ऐसी गेंदबाज़ी की कि मानो न्यूज़ीलैंड टीम चारों खाने चित हो गई. उन्होंने महज़ 9 गेंदों के अंदर किवी टीम के तीन अहम बल्लेबाज़ों को आउट कर भारत को मैच में शानदार शुरुआत दिला दी.
41 के स्कोर पर कॉलिन मुनरो के रूप में(12 रन) दूसरा विकेट गिरने के बाद से 50 का स्कोर आते-आते मेज़बान टीम के चार बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे. मुनरो के बाद मिशेल(1 रन) और फिर विलियमसन(20 रन) भी आउट होकर चलते बने.
लेकिन आठवें ओवर तक 4 विकेट गिरने के बाद अनुभवी रॉस टेलर और विस्फोटक ऑल-आउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने टीम को संभाला और 100 रनों के पार ले गए. इस दौरान ग्रैंडहोम अपने शॉट्स खेलते रहे. उन्होंने 127 के स्कोर पर आउट होने से पहले 28 गेंदों में 4 छक्के और एक चौका लगाया.
दूसरे छोर पर टेलर ने भी जिम्मेदारी भरी 42 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने तीन भी चौके लगाए.
अंत में खलील ने मेज़बान टीम के दो बल्लेबाज़ों को आउट कर उन्हें 158 रनों से आगे नहीं बढ़ने दिया.
क्रुणाल के 3 विकेट के अलावा, खलील ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की और 4 ओवरों के अपने स्पेल में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए. भुवनेश्वर को भी 29 रन देकर 1 विकेट मिला. वहीं हार्दिक पांड्या ने 36 रन खर्च एक बल्लेबाज़ को आउट किया.