दो दशकों से भी ज्यादा के इंतज़ार के बाद आज लखनऊ वासियों को एक बार फिर से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला देखने को मिलने वाला है. रातों-रात बदले नाम अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और वेस्टइंडीज़ की टीमें दूसरे टी20 मुकाबले के लिए आमने-सामने होंगी.


वेस्टइंडीज़ की टीम के लिए अब तक ये दौरा बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा है. पहले भारत ने उन्हें टेस्ट में 2-0 से धूल चटाई. उसके बाद वनडे में 3-1 से करारी शिकस्त दी और अब टी20 में विंडीज़ सफाए की कगार पर है. अगर आज भारत लखनऊ के इस मैदान पर विंडीज़ को धराशायी करता है तो वो टी20 सीरीज़ को भी 2-0 से अपने नाम कर लेगी.


आज छोटी दिवाली के दिन टीम इंडिया की ये सीरीज़ जीत दिवाली से पहले जश्न मनाने का मौका दे देगी.


पहले टी20 में गेंदबाज़ों ने दिखाया दम:
टेस्ट और वनडे के बाद टी20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना दम दिखाया मेहमान टीम की मजबूत बल्लेबाज़ी के 120 गेंदों में 104 रन पर ही रोक दिया. कुलदीप यादव की फिरकी को समझने में मेहमान टीम की बल्लेबाज़ खासे परेशान नज़र आए. जबकि खलील अहमद और डेब्यू मुकाबला खेल रहे क्रुणाल पांड्या के आगे विरोधी टीम के बल्लेबाज़ रन बनाने के लिए तरसते दिखे.


आज एक बार फिर से भारतीय गेंदबाज़ी चलती है तो सीरीज़ जीत का सपना आज ही पूरा हो जाएगा.


बल्लेबाज़ों को संभलकर करनी होगी शुरुआत:
भले ही पहले टी20 में कप्तान रोहित शर्मा के लिए गेंदबाज़ों ने काम आसाम किया हो. लेकिन बल्लेबाज़ी उनके लिए सबसे बड़ी परेशानी बनकर आई. विराट कोहली और एमएस धोनी की गैर-मौजूदगी में बल्लेबाज़ उस जिम्मेदारी को उठाने में नाकाम नज़र आए जिसे उन्हें निभाना चाहिए था.


110 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने अपने टॉप-ऑर्डर के 4 बल्लेबाज़ों के विकेट 45 रनों पर ही गंवा दिए थे. इसके बाद दिनेश कार्तिक और क्रुणाल पांड्या की पारियों की मदद से जैसे-तैसे भारत 5 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रहा.


लेकिन आज अगर भारत को दिवाली पर ही देश को सीरीज़ जीत का तोहफा देना है तो उसकी ओपनिंग जोड़ी रोहित और शिखर को बल्ले से कमाल करना होगा. जबकि उसके बाद मिडिल ऑर्डर में राहुल, पंत और पांडे को टीम को संभालना होगा.


वेस्टइंडीज़ में है वापसी का दम:
वेस्टइंडीज़ की टीम भले ही अब तक इस टूर्नामेंट में छाप छोड़ने में नाकामयाब रही हो. लेकिन उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो टी20 फॉर्मेट में किसी भी पल मैच का रुख बदल सकते हैं.


हीटमायर ने पहले ही अपनी बल्लेबाज़ी से भारत की चिंताएं बढ़ाई हैं, जबकि गेंदबाज़ी में ओशेल थॉमस की उछालकर भरी गेंदों को समझने में भारतीय बल्लेबाज़ों को दिक्कत आई.


जबकि केरोन पोलार्ड, दिनेश रामदीन और डैरेन ब्रावो के आने से टीम के पास अनुभव की भी कमी नहीं है. इसलिए भारतीय टीम के खिलाफ ये टीम वापसी कर सकती है.


समय: मैच आज शाम 7 बजे शुरु होगा.