2nd Test, Day 1 BANvsZIM: लड़खड़ाई बांग्लादेशी पारी को मोमीनुल-मुश्फिकुर ने दिया सहारा
बांग्लादेश और ज़िम्बाबवे के बीच जारी दूसरे टेस्ट के पहले दिन मेज़बान टीम ने 5 विकेट खोकर 303 रन बना लिए हैं.
बांग्लादेश और ज़िम्बाबवे के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के दूसरे मुकाबले के पहले दिन आज बांग्लादेश ने पांच विकेट खोकर 303 रन बना लिए. 151 रनों से पहला टेस्ट मुकाबला गंवाने के बाद दूसरे टेस्ट की शुरुआत में भी मेज़बान टीम मुश्किल में फंस गई थी. दूसरे टेस्ट पहले ही सेशन में मेजबान ने एक समय 26 रन के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए.
लेकिन इसके बाद मोमीनुल व मुश्फिकुर ने चौथे विकेट के लिए 266 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचा दिया. टेस्ट में चौथे विकेट के लिए बांग्लादेश की यह अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है.
इसके बाद टेस्ट पहले दिन के आखिरी सेशन में एक बार फिर ज़िम्बाबवे के गेंदबाज़ों ने वापसी की और मेज़बान टीम के सेट बल्लेबाज़ मोमिनुल हक(161) और तैजुल इस्लाम के विकेट चटका लिए.
मोमीनुल टीम के 292 के स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 247 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से अपने करियर का सातवां शतक लगाया. हालांकि इस शतक के लिए मोमीनुल को किस्मत को भी धन्यवाद देना चाहिए जिनकी बदौलत उन्हें तीन बार (नौ रन, 25 रन और 120 रन पर ) जीवनदान मिला.
दिन की शुरुआत मेज़बान टीम के लिए खराब रही और सलामी बल्लेबाज लिंटन दास (9), मोहम्मद मिथुन (0) और तैजुल इस्लाम (4) सस्ते में आउट हो गए.
लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक अब भी मुश्फिकुर रहीम (नाबाद 111) बनाकर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. मुश्फिकुर के टेस्ट करियर का यह छठा शतक है. उनके साथ कप्तान महमुदुल्लाह भी मौजूद हैं जो कि अभी अपना खाता नहीं खोल पाए. बांग्लादेश ने यहां शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
जिम्बाब्वे की ओर से काइल जार्विस तीन और तेंदई चटारा तथा डोनाल्ड त्रिपानो अब तक एक-एक विकेट अपने नाम किए.
टेस्ट का दूसरा दिन बेहद अहम होगा, जहां पर कोई भी टीम मुकाबले में आगे निकल सकती है.