इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दूसरे अनऑफिशयस टेस्ट मैच में ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल की कोशिश मैच में बड़ा स्कोर बनाने की होगी. राहुल पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे और भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें भारत ए टीम से जोड़ दिया था.


राहुल ने लायंस के खिलाफ पहले मैच में 89 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की और यहां अच्छी पारी खेलने पर वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिये अपना दावा पेश कर सकते हैं जिसके लिये टीम का चयन 15 फरवरी को होगा.


भारत ए ने वायनाड में ड्रॉ छूटे पहले टेस्ट मैच में दबदबा बनाया था. उस मैच में गुजरात के ओपनर बल्लेबाज प्रियांक पांचाल ने दोहरा शतक जबकि विकेटकीपर कोना भरत ने शतक जमाया था.


राहुल, पांचाल और भरत अपना यह प्रदर्शन दोहराने की कोशिश करेंगे जबकि अभिमन्यु ईश्वरन और अंकित बावने फॉर्म में वापसी करने के लिये प्रतिबद्ध होंगे. भारतीय टीम से बाहर चल रहे करूण नायर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास करेंगे.


भारत ए के गेंदबाजों ने पिछले मैच में लायंस को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया था. तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने पांच विकेट लिये थे जबकि शार्दुल ठाकुर और अवेश खान भी अच्छी गेंदबाजी की थी.


भारतीय थिंक टैंक की हालांकि इस मैच में तेज गेंदबाज वरूण आरोन पर निगाहें टिकी रहेंगी क्योंकि भारतीय चयनकर्ताओं को तेज गेंदबाजों का मजबूत समूह तैयार करने के लिये अब भी कुछ अदद तेज गेंदबाजों की तलाश है.


जहां तक इंग्लैंड लायंस की बात है तो बेन डकेट और ओली पोप टेस्ट मैच खेले चुके हैं और वायनाड में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था. उनसे टीम को फिर से अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी. इसके अलावा कप्तान सैम बिलिंग्स भी फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे.


लायंस के गेंदबाजों को पहले मैच में कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा था. यह देखना होगा कि बायें हाथ के स्पिनर डैनी ब्रिग्स को फिर से मौका मिलता है या नहीं क्योंकि पहले मैच में वह नाकाम रहे थे.