धोनी के नोएडा स्थित घर में चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर में हुई चोरी में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
![धोनी के नोएडा स्थित घर में चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार 3 arrested for burglary at noida house rented out by ms dhoni धोनी के नोएडा स्थित घर में चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2019/06/Untitled-design-2019-06-07T135204.777.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नोएडा पुलिस ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर में हुई चोरी में कथित रूप से शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सेक्टर 104 स्थित किराये पर चढ़े धोनी के घर में अप्रैल में वारदात को अंजाम दिया गया था. आरोपियों ने इसके अलावा अन्य कई घरों में भी चोरी की है.
#NoidaPolice ~ 03 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का माल 09 बैटरी, 05 लैपटॉप, 03 इन्वर्टर, 03 घरेलू सिलेंडर आदि सामान बरामद- थाना सेक्टर-39 नोएडा @Uppolice pic.twitter.com/2JAsygjhXg
— NOIDA POLICE (@noidapolice) June 7, 2019
गुरुवार को तीनों आरोपी राहुल, बबलु, इकलाख को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने पूर्व कप्तान के घर से एलईडी टीवी की चोरी की थी, उस दौरान विक्रम सिंह नाम का शख्स धोनी के घर में किराये पर रह रहा था. इस चोरी को अंजाम तब दिया गया था, जब धोनी के घर में मरम्मत का कार्य चल रहा था.
वहीं पुलिस ने यह भी बताया कि साक्ष्यों को मिटाने के लिए आरोपियों ने एक डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर की चोरी भी की थी.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "आरोपी क्षेत्र में सामान बेचने का दिखावा कर खाली मकानों की टोह लेते थे. ये लोग उन मकानों की तलाश करते थे, जहां कोई लाईट नहीं जलती थी. घर में कोई है या नहीं यह जानने के लिए आरोपी कई बार घर की घंटी भी बजाते थे, ये लोग पूरी तरह से सुनिश्चित होने के बाद दरवाजा तोड़ घर में चोरी करते थे."
आरोपी के पास से नौ बैटरी, तीन इंवर्टर, पांच लैपटॉप और पांच एलईडी बरामद हुए हैं. पुलिस को इस गैंग में अन्य लोगों के शामिल होने का भी संदेह है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)