IND vs BAN Test Series 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के सामने अगली चुनौती बांग्लादेश की है. दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज 19 सितंबर से शुरू हो रही है. यह सीरीज इसलिए भी अहम है क्योकि ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का हिस्सा है. बांग्लादेश ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में मात दी है और अब उसका लक्ष्य भारत को हराने का है. इस बीच जानिए कौन से 3 बांग्लादेशी क्रिकेटर टीम इंडिया के सामने मुश्किल पैदा कर सकते हैं.


1. मुश्फिकुर रहीम


मुश्फिकुर रहीम साल 2005 से ही बांग्लादेश टीम का प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच की पहली पारी में 191 रन की शानदार पारी खेली थी. वह शतकीय पारी उनका मनोबल बढ़ाने का काम कर रही होगी. रहीम भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बांग्लादेशी खिलाड़ी भी हैं. उन्होंने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 8 टेस्ट मैचों में 604 रन बनाए हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि उन्हें भारत के खिलाफ रन बनाना पसंद है और इस बार भी वो गेंदबाजों के सामने मुश्किलें पेश कर सकते हैं.


2. नाहिद राना


21 वर्षीय तेज गेंदबाज नाहिद राना ने इसी साल श्रीलंका के खिलाफ अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. मगर उन्होंने हाल ही में संपन्न हुई पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में तहलका मचा दिया था. उन्होंने निरंतर 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी कर क्रिकेट जगत में खूब चर्चा बटोरी थी. वहीं दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उन्होंने ना केवल पाक कप्तान शान मसूद बल्कि बाबर आजम को भी आउट किया. बढ़ी हुई गति के साथ बढ़ा हुआ आत्मविश्वास उन्हें एक बार फिर बढ़िया प्रदर्शन करने में मदद करेगा.


3. शाकिब अल हसन


बांग्लादेश टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ियो में से एक शाकिब अल हसन ना केवल गेंद बल्कि बैट से भी टीम इंडिया के लिए मुसीबत बन सकते हैं. टेस्ट क्रिकेट में शाकिब के नाम 4,543 रन हैं और वो 242 विकेट भी चटका चुके हैं. वहीं भारत के खिलाफ वो अब तक 8 मैचों में 376 रन और 21 विकेट ले चुके हैं. उनकी भारत के खिलाफ गेंदबाजी अधिक कारगर रही है और भारत की पिचों पर उनकी फिरकी लेती गेंद फिर से कहर ढा सकती है.


यह भी पढ़ें:


Ishan Kishan: दिलीप ट्रॉफी में ईशान किशन का ताबड़तोड़ शतक, अब टीम इंडिया में वापसी तय?