IND vs PAK: एशिया कप की शुरूआत 27 अगस्त से होने वाली है. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस लंबे वक्त से इस मैच का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस मैच से पहले दोनों ही टीमों के प्लेयर्स जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ इस बड़े मैच के पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की प्लेइंग इलेवन को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है.


इन तीन खिलाड़ियों के लिए शुरू हुई माथापच्ची
पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाले बड़े मुकाबले के लिए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की माथापच्ची प्लेइंग इलेवन को लेकर शुरू हो गई है. भारत के शुरूआती टॉप-5 के लिए तो रोहित ने सब कुछ तय कर लिया है. जिसमें वह केएल राहुल के साथ ओपनिंग करेंगे. वहीं विराट कोहली नंबर 3, सूर्यकुमार यादव नंबर चार और ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करेंगे.


दिनेश कार्तिक या दीपक हुड्डा
रोहित शर्मा की पहली बड़ी टेंशन दिनेश कार्तिक और दीपक हुड्डा को लेकर है. एक ओर दिनेश कार्तिक एक फिनिशर के तौर पर खेल सकते हैं वहीं दीपक हुड्डा बतौर आलराउंडर नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. पर चिंता की बात यह है कि भारत को इस मैच के लिए पांच गेंदबाज की जरूरत है. नहीं तो चार गेंदबाज और रविंद्र जडेजा या हार्दिक पांड्या को जगह मिल सकती है. पर सवाल यही उठता है कि अगर हुड्डा नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे और कार्तिक नंबर 7 पर तो हार्दिक या जडेजा किस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे.


कौन बनेगा भुवी का पार्टनर
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल के एशिया कप से बाहर होने के बाद भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि इस बार अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का साथ कौन देगा. देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान रोहित शर्मा आवेश खान या अर्शदीप दोनों में किसे एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मौका देंगे. कयास लगाए जा रहे है कि रोहित पाकिस्तान के खिलाफ अर्शदीप को भुवी का साथी बना सकते हैं.


जडेजा को कहां मिलेगा स्थान
वहीं टीम के प्लेइंग इलेवन के लिए रवींद्र जडेजा भी एक गुत्थी बने हुए हैं. दरअसल, अबतक यह साफ नहीं हो सका है कि रवींद्र जडेजा किस स्थान पर भारतीय टीम के लिए खेल सकते हैं. दरअसल, भारत के अनुभवी प्लेयर दिनेश कार्तिक नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हैं. वहीं अगर वह टीम में बने रहते हैं तो जडेजा किस स्थान पर खेलेंगे यह देखना दिलचस्प होगा.  


यह भी पढ़ें:


Asia Cup 2022: इन ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें, अकेले अपनी टीम को जिता सकते हैं खिताब


'मैं कोहली को नेट में देखकर ऐसा हैरान हुआ' राशिद खान ने शेयर किया विराट से जुड़ा दिलचस्प किस्सा; बताया- कैसे दूसरों से हैं अलग