SL vs SA: श्रीलंका की हार के 3 बड़े कारण... क्यों मिली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शिकस्त, आसान भाषा में समझें
SL vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंका को 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. श्रीलंका की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 77 रन बना सकी थी. जवाब में अफ्रीका ने 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया.
Sri Lanka vs South Africa: 2024 टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में श्रीलंका को हार का सामना करना पड़ा. न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. श्रीलंका की टीम पहले खेलने के बाद सिर्फ 77 रन बना सकी थी. जवाब में अफ्रीका ने 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया. यहां जानिए श्रीलंका की हार के तीन बड़े कारण.
श्रीलंका की हार के 3 बड़े कारण
1- अनजानी पिच पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना
सबसे पहली गलती श्रीलंकाई कप्तान वानिंदु हसरंगा ने अनजान विकेट पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से गलत साबित हुआ. हसरंगा को चाहिए था कि वो पहले गेंदबाजी का फैसला करें और देखें कि पिच का रवैया कैसा है. अगर वह पहले गेंदबाजी का फैसला लेते तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था.
2- हसरंगा की खराब कप्तानी
कप्तानी में हसरंगा ने कई बड़ी गलतियां कीं. गेंदबाजों की मददगार पिच पर वह खुद चार नंबर पर बैटिंग के लिए आ गए. वह खाता खोले बिना ही आउट हो गए. उनके जीरो पर आउट होने से टीम पर और प्रेशर आ गया. इसके बाद गेंदबाजी में उन्होंने 10 ओवर तक कोई स्पिनर नहीं लगाया, जबकि वह खुद मिस्ट्री स्पिनर हैं. पहली पारी में पिच से केशव महाराज को टर्न मिल रहा था. ऐसे में अगर हसरंगा स्पिनर को पहले लगाते तो फिर शायद अफ्रीकी बल्लेबाज स्पिन में फंस सकते थे. 11वें ओवर में गेंदबाजी करने आए हसारंगा ने दो विकेट भी झटके. अगर वह पहले गेंदबाजी करते तो अफ्रीकी बल्लेबाजों को प्रेशर में डाल सकते थे.
3- खराब बल्लेबाजी
बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी से नहीं खेला. शुरुआती 6 ओवर में पता चल गया था कि पिच गेंदबाजों की है. ऐसे में अगर स्कोर 120 से 130 तक ले जाने की कोशिश करते तो मैच का रिजल्ट बदल सकता था. श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने खराब शॉट्स पर विकेट गंवाए. खासकर दसुन शनाका और एंजलो मैथ्यूज़ बेहद खराब शॉट्स पर आउट हुए. अगर ये दोनों 20 ओवर खेलने पर जोर देते तो स्कोर चुनौतीपूर्ण हो सकता था.