(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर के सामने होंगी ये 3 सबसे बड़ी चुनौती; विराट-रोहित ने भी बढ़ाई मुश्किलें
Gautam Gambhir Head Coach: टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर को कई दिक्कतें आ सकती हैं. जानिए उन्हें कौन से बड़े टास्क पूरे करने होंगे?
Gautam Gambhir Head Coach: भारतीय टीम के हेड कोच पद को लेकर कई महीने से अलग-अलग तरह की अफवाहें सामने आ रही थीं. अब आखिरकार BCCI सचिव जय शाह ने एलान कर दिया है कि गंभीर ही टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने जा रहे हैं. बता दें कि गंभीर इस साल IPL चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर रहे थे. उन्हें अपनी आक्रामक रणनीतियों और स्पष्ट विजन के लिए जाना जाता है. तो चलिए जानते हैं टीम इंडिया का हेड कोच बनने के बाद गंभीर के सामने 3 सबसे बड़ी चुनौतियां कौन सी हो सकती हैं.
1. युवा खिलाड़ियों का विश्वास कैसे पाएंगे?
ये बात जगजाहिर है कि गौतम गंभीर आक्रामक फैसले लेने में कोई हिचक नहीं दिखाते. ऐसे में सवाल होगा कि गंभीर उभरते हुए युवा खिलाड़ियों के साथ तालमेल कैसे बैठा पाएंगे. युवाओं में से वही खिलाड़ी गंभीर को जानते होंगे जो IPL में लखनऊ सुपर जायंट्स या KKR के लिए खेल चुके हैं. बाकियों को गंभीर के काम करने के तरीके से दिक्कतें भी आ सकती हैं. यह बड़ा सवाल बना हुआ है कि कड़े फैसले लेने के साथ-साथ गंभीर टीम के अंदर खुशनुमा माहौल कैसे बना पाएंगे?
2. विराट कोहली और रोहित शर्मा की जगह कौन लेगा?
नए हेड कोच गौतम गंभीर के सामने यह भी एक बड़ा लक्ष्य होगा कि वो टी20 टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कैसे आगे बढ़ा सकते हैं. रोहित और विराट ने टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद छोटे प्रारूप से संन्यास ले लिया था. उनके जाने के बाद टीम इंडिया को एक नए लीडर की जरूरत होगी. हालांकि हार्दिक पांड्या को नए कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन बैटिंग में विराट और रोहित का रिप्लेसमेंट कौन होगा, यह टास्क पूरा करना गंभीर के लिए काफी मुश्किल काम साबित हो सकता है.
3. टेस्ट क्रिकेट में सफलता कैसे मिलेगी?
भारतीय टीम कुछ समय पहले टेस्ट रैंकिंग्स में पहले स्थान पर बनी हुई थी, लेकिन अब दूसरे स्थान पर आ गई है. मगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सफलता कैसे मिलेगी, यह अब भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है. भारत दोनों बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है, लेकिन दोनों बार उसे हार मिली है. 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने टीम को हराया था. भारत दोनों बार जीत के करीब आकर हारा है, इस विषय में गंभीर क्या फैसले लेते हैं यह भी देखने योग्य बात होगी.
यह भी पढ़ें: