IPL Auction Controversies: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन अब ज्यादा दूर नहीं है, जिसमें कई बड़े और नामी खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लग सकती है. रिपोर्ट्स अनुसार प्रत्येक टीम के पास अधिकतम 5 खिलाड़ी रिटेन करने का अधिकार होगा और टीम एक खिलाड़ी पर राइट टू मैच (RTM कार्ड) का इस्तेमाल कर सकेगी. ऑक्शन हर बार रोमांच से भरपूर साबित होता आया है, लेकिन इसमें कई बड़े विवाद भी देखने को मिलते रहे हैं. तो चलिए आईपीएल ऑक्शन इतिहास के 3 सबसे बड़े विवादों पर नजर डालते हैं.


1. शशांक सिंह पर कंफ्यूज पंजाब किंग्स


आईपीएल 2024 के ऑक्शन में एक शशांक सिंह का नाम सामने आया, जो छत्तीसगढ़ के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. पंजाब किंग्स के मालिक प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने कुछ विचार करने के बाद पहली बोली लगाई और शशांक अगले ही पल पंजाब टीम का हिस्सा बन गए. थोड़ी देर बाद ही पंजाब किंग्स के मालिकों को आभास हुआ कि उन्होंने गलत शशांक सिंह पर बोली लगा दी है. प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने 32 वर्षीय शशांक को वापस करके दूसरे शशांक सिंह पर बोली लगाने की मांग की, लेकिन IPL नियमों के चलते उनकी मांग को ठुकरा दिया गया था.


2. CSK ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को खरीदा


2009 के ऑक्शन में इंग्लैंड के गेंदबाज एंड्रयू फ्लिंटॉफ सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिनपर 9.8 करोड़ रुपये की बोली लगी थी. विवाद तब खड़ा हुआ जब आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने खुलासा किया कि IPL 2009 का ऑक्शन फिक्स था क्योंकि उन्होंने सुनिश्चित किया था कि फ्लिंटॉफ को हर हालत में CSK ही खरीदे. मगर उस समय BCCI के सचिव रहे एन श्रीनिवासन ने इन बातों को पूरी तरह खारिज कर दिया था.


3. युवराज सिंह को लेकर RCB और KKR में टक्कर


साल 2014 में युवराज सिंह पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. RCB और KKR के बीच युवराज सिंह को खरीदने पर जैसे बहस छिड़ गई थी और नीलामी में बोली 10 करोड़ तक जा पहुंची थी. विवाद तब खड़ा हुआ जब ऑक्शन के होस्ट ने युवराज सिंह को RCB के नाम 'सोल्ड' घोषित कर दिया था. मगर तभी KKR की ओर से कहा गया कि उन्होंने बोली लगाई थी, लेकिन उस पर ध्यान नहीं दिया गया. थोड़े विचार के बाद युवराज पर बोली दोबारा जारी की गई और अंत में RCB में भारत के इस दिग्गज ऑलराउंडर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा था.


यह भी पढ़ें:


BCCI सचिव जय शाह ने कर दिया बंपर एलान, IPL खिलाड़ियों की हो गई बल्ले-बल्ले; सैलरी में करोड़ों का इजाफा