India Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से कुछ सप्ताह पहले ही जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कमर में आई चोट के बाद उन्हें ब्रेक भी मिला, लेकिन वो समय रहते ठीक नहीं हो पाए हैं. आखिरकार BCCI ने 11 फरवरी की रात फाइनल टीम घोषित की, जिससे जसप्रीत बुमराह को बाहर रखा गया था. उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर हर्षित राणा को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में जगह मिली है. खैर यहां आइए जानते हैं वो कौन से 3 गेंदबाज हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए बुमराह जैसा रोल निभा सकते हैं.
1. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
मोहम्मद शमी ने एक साल से ज्यादा समय के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है. वो इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेले, जिनमें वो 2 ही विकेट ले पाए. वहीं वनडे सीरीज में भी उन्होंने 2 ही मैच खेले और यहां भी दो ही विकेट लिए. चाहे शमी की गेंदबाजी में अभी वह धार नहीं दिख रही है, लेकिन कुछ समय पहले ही वो 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. उन्होंने केवल 7 मैचों में 24 विकेट चटका डाले थे. उससे पहले 2019 के वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 14 विकेट लिए थे. जब भी 50-ओवर फॉर्मेट में कोई ICC इवेंट हो रहा हो, उसमें शमी रौद्र रूप धारण कर लेते हैं. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में भी शमी बहुत घातक सिद्ध हो सकते हैं।
2. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
अर्शदीप सिंह ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था. उसके बाद अर्शदीप विशेष रूप से टी20 के टॉप गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे हैं. उनके टी20 आंकड़े इस बात का सबूत हैं कि अर्शदीप व्हाइट बॉल को अपने इशारों पर नचाना जानते हैं. अक्सर लेफ्ट-आर्म पेसर चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में टीमों के लिए एक्स-फैक्टर साबित होते रहे हैं. उन बातों को ज्यादा समय नहीं बीता है जब अर्शदीप 2024 टी20 वर्ल्ड कप में फजल हक फारूकी के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 2 विकेट लिए थे.
3. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)
रवींद्र जडेजा चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सबसे सीनियर खिलाड़ियों में से एक होंगे. उन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन और 600 विकेट पूरे किए हैं. जडेजा फंसे हुए मैचों का रुख पलटने में महारत रखते हैं. 2023 वनडे वर्ल्ड कप में उन्होंने 16 विकेट चटकाए थे. जडेजा वनडे क्रिकेट में 226 विकेट ले चुके हैं और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अनुभव उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह जैसा रोल निभाने में मदद कर सकता है. जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 2 वनडे मैच खेले, जिनमें उन्होंने 6 विकेट झटके.
यह भी पढ़ें: