(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
टीम ऑस्ट्रेलिया की लेकिन खेलेंगे भारतीय प्लेयर, क्रिकेट की इस सीरीज में होने वाला है नया कारनामा
Indian Players in Australia Squad: ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 3 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह दी है. ये 3 खिलाड़ी 19 सितंबर से शुरू हो रही ट्राई सीरीज में खेलेंगे.
3 Indian Origin Players in Australia Squad: ऑस्ट्रेलिया की महिला अंडर-19 टीम जल्द ही श्रीलंका और न्यूजीलैंड के साथ ट्राई सीरीज खेलने वाली है. टी20 ट्राई सीरीज 19 सितंबर से शुरू होकर 26 सितंबर तक चलेगी और इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में भी ट्राई सीरीज खेली जाएगी. इस बीच 3 भारतीय मूल की खिलाड़ियों ने सुर्खियां बटोरी हैं, जिन्हें इस ट्राई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में जगह मिली है. इन 3 खिलाड़ियों के नाम हसरत गिल, समारा डुल्विन और रिब्या सायन हैं.
समारा डुल्विन की बात करें तो वो दायें हाथ की बल्लेबाज हैं, जो इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भी ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं. दूसरी ओर रिब्या सायन दायें हाथ से तेज गेंदबाजी करती हैं और ठीकठाक बल्लेबाजी करने के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में पहचानी जाती हैं. वहीं हसरत गिल भी तेज गेंदबाजी करती हैं, जो श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ मैचों में कंगारू टीम के लिए खेल चुकी हैं.
हसरत अमृतसर शहर से आती हैं, लेकिन बाद में उनका परिवार ऑस्ट्रेलिया शिफ्ट हो गया था. वो श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी रही थीं. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों का योगदान भी दिया था. गिल, महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल चुकी हैं.
चयनकर्ताओं ने टी20 और वनडे ट्राई सीरीज के लिए 15-मेंबर्स का स्क्वाड चुना है. एक तरफ टी20 ट्राई सीरीज में प्रत्येक टीम 4 मैच खेलेगी, वहीं हर एक टीम 2-2 वनडे मैच खेलती नजर आएगी. इस टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी क्रिस्टन बीम्स को हेड कोच नियुक्त किया गया है. तीन भारतीय मूल की प्लेयर्स को टीम में शामिल किए जाने पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, "तीनों को टीम में शामिल किया जाना ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में बढ़ती विविधता और भारतीय प्लेयर्स के महत्व को भी दर्शाता है.
यह भी पढ़ें:
Watch: बॉलर है या तूफान! पाकिस्तान के शहजाद ने मोमिनुल हक को दिया चकमा, पल भर में बिखर गए स्टम्प्स