IND vs IRE: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत का पहला मैच आयरलैंड से होगा, जो 5 जून को न्यूयॉर्क के नसाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत इस समय टी20 फॉर्मेट में विश्व की नंबर-1 टीम है, लेकिन आयरलैंड का उलटफेर करने से पुराना नाता रहा है. आयरिश टीम में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, जो एक बार फिर अपनी टीम को टॉप टीमों के खिलाफ जीत दर्ज करने में मदद कर सकते हैं. टी20 मैचों में आज तक भारत और आयरलैंड 7 बार आमने-सामने आए हैं और प्रत्येक मौके पर भारतीय टीम विजयी रही है. कागजी रिकॉर्ड चाहे कुछ भी कहे, लेकिन विश्व कप में अच्छा करने के दबाव में बड़ी-बड़ी टीमों को भी ढहते देखा गया है. तो आइए आयरलैंड के उन 3 प्लेयर्स के बारे में जानते हैं, जो भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं.
पॉल स्टर्लिंग
आयरलैंड की टीम की सबसे अहम कड़ी पॉल स्टर्लिंग हैं, जो टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर्स में से एक भी हैं. स्टर्लिंग आयरलैंड के लिए 7 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, इसलिए उनके पास भरपूर अनुभव है. स्टर्लिंग ने हालांकि विश्व कप में भारत के खिलाफ कोई मैच नहीं खेला है, लेकिन स्टर्लिंग की ताकत उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी है. स्टर्लिंग ने हाल ही में नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के साथ ट्राई सीरीज में 2 अच्छी पारियां खेली थीं. स्टर्लिंग टी20 क्रिकेट के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक भी हैं, जिनके नाम 3,589 रन हैं. विशेष रूप से पॉल स्टर्लिंग अनुभव के चलते भारतीय टीम पर भारी पड़ते दिख सकते हैं.
जोशुआ लिटिल
जोशुआ लिटिल अभी युवा हैं और आईपीएल में भी अपना परचम लहरा चुके हैं. लिटिल बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करते हैं और उनकी बॉलिंग में वेरिएशन उन्हें टी20 फॉर्मेट में एक घातक गेंदबाज सिद्ध करती है. लिटिल ने अभी तक आयरलैंड के लिए 66 टी20 मैचों में 78 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट साढ़े 7 से भी कम है. लिटिल इसलिए भी भारतीय टीम के लिए घातक सिद्ध हो सकते हैं क्योंकि वो खासतौर पर दायें हाथ के बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनते आए हैं.
हैरी टेक्टर
हैरी टेक्टर अभी केवल 24 वर्षीय खिलाड़ी हैं, लेकिन 2019 में टी20 डेब्यू करने के बाद उन्होंने क्रिकेट जगत में तहलका मचाया हुआ है. वो अभी तक आयरलैंड के लिए 76 टी20 मैचों में 1,345 रन बना चुके हैं. वो हालांकि नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड के खिलाफ ट्राइ सीरीज में अच्छा नहीं कर पाए, लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है कि 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए हैरी टेक्टर ने आयरलैंड टीम की मजबूत कड़ी बनने का काम किया है.
यह भी पढ़ें: