नई दिल्ली: अफगानिस्तान के काबुल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के गेट पर बड़ा फिदायीन हमला हुआ है. स्टेडियम में चल रहे टी-20 मैच के दौरान चेक पोस्ट पर फिदायीन ने खुद को बम से उड़ा लिया. हालांकि इस धमाके में सभी क्रिकेट खिलाड़ी सुरक्षित हैं लेकिन गेट पर मौजूद एक सुरक्षाकर्मी और दो आम लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल है.



जब यह हमला हुआ उस दौरान स्टेडियम में शेपगेजा टी-20 टूर्नामेंट चल रहा था जिसमें पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के कई क्रिकेटर्स इस लीग में खेलते हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि हमले के बाद खिलाड़ियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.



आपको बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टीम के हेड कोच के लिए आवेदन मंगवाया था जिसमें कुछ पूर्व भारतीयों खिलाड़ियों के आवेदन करने की बात सामने आ रही थी.  



अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड को आईसीसी ने हाल ही में टेस्ट खेलने का दर्जा दिया है लेकिन इस हमले के बाद वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए हैं.