Champions Trophy Last Chance For Rohit Sharma and Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली, भारतीय क्रिकेट टीम के 2 सबसे सीनियर खिलाड़ियों का करियर अधर में लटका है. विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में बेकार प्रदर्शन के कारण उन्हें विश्व भर से आलोचनाओं के सिवाय कुछ और नहीं मिल रहा है. अब विश्व की टॉप-8 टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भिड़ने वाली हैं. इस ICC टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जिसके लिए अभी भारतीय टीम का एलान तो नहीं हुआ है, लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह आखिरी आईसीसी टूर्नामेंट जरूर हो सकता है.
1. BCCI दे चुका है अल्टीमेटम
बीसीसीआई रिव्यू मीटिंग के बाद यह अपडेट सामने आया है कि फिलहाल रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा. मगर यह साफ हो गया है कि टीम मैनेजमेंट उनके इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन पर करीब से नजर बनाए रखेगा. एक रिपोर्ट अनुसार विराट और रोहित चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा नहीं कर पाते हैं तो बीसीसीआई को दोनों के करियर पर मजबूरन बड़ा और कठिन फैसला लेना ही पड़ेगा.
2. विराट-रोहित की खराब फॉर्म टीम इंडिया के लिए नुकसानदेह
पिछली 2 टेस्ट सीरीज विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए बहुत बेकार गुजरी हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तान रोहित 6 पारियों में 91 रन बना सके थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच पारियों में उनके बैट से 31 रन निकले. विराट का हाल भी ज्यादा अच्छा नहीं है, उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 6 पारियों में 93 और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 190 रन बनाए. विराट पिछले 5 साल के भीतर सिर्फ 3 टेस्ट सेंचुरी लगा पाए हैं. हालांकि ये दोनों 2023 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे थे. मगर 50-ओवर फॉर्मेट में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका बल्ला नहीं चल पाता है तो शायद लॉन्ग-टर्म प्लान में रोहित-विराट की टीम इंडिया में मौजूदगी नुकसानदेह साबित हो सकती है.
3. भारत को वर्ल्ड कप और WTC 2027 का टारगेट सेट करना है
भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. अब जून महीने से WTC का नया चक्र शुरू हो जाएगा, वहीं हेड कोच गौतम गंभीर को अभी 2027 वर्ल्ड कप के लिए भी ब्लूप्रिंट तैयार करना है. हालांकि उन्होंने टी20 टीम को तैयार करने के प्रति काफी बढ़िया और ठोस कदम उठाए हैं. मगर 2027 वर्ल्ड कप और WTC फाइनल के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में बने रहेंगे या नहीं, इसका फैसला भी चैंपियंस ट्रॉफी के आधार पर लिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: