मौजूदा दौर के 3 बल्लेबाज, जो तोड़ सकते हैं ब्रायन लारा के 400 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड
लारा ने 10 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ 582 गेंदों पर 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 43 चौके व 4 छक्के लगाए थे. इसके बाद से कोई भी बल्लेबाज एक पारी में 400 रन नहीं बना पाया है. हालांकि मौजूदा दौर में कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो लारा के इस 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों के पास रन बनाने का काफी समय होता है, क्योंकि ओवर की कोई पाबंदी नहीं होती है. इसलिए टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज काफी बड़े-बड़े स्कोर बनाते हैं. अगर बात टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी की करें, तो ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम है.
लारा ने 10 अप्रैल 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ 582 गेंदों पर 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 43 चौके व 4 छक्के लगाए थे. इसके बाद से कोई भी बल्लेबाज एक पारी में 400 रन नहीं बना पाया है. हालांकि मौजूदा दौर में कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जो लारा के इस 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
'हिटमैन' रोहित शर्मा
रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग करने लगे हैं. वो ओपनिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ काफी सफल भी रहे थे. वो भारतीय टीम के एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और अपना दिन होने पर किसी भी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की हालत ख़राब कर सकते हैं.
रोहित शर्मा दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 3 दोहरे शतक लगाए हैं. उन्हें बड़ी-बड़ी पारियां खेलना पसंद है. अब तो टेस्ट क्रिकेट में भी दोहरा शतक जड़ चुके हैं. रोहित के पास ऐसी क़ाबिलियत है कि अगर 4-5 सत्र किसी एक टेस्ट पारी में खेल लें, तो वह ब्रायन लारा के 400 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. उन्होंने 50 ओवर की क्रिकेट में 264 रनों की पारी भी खेली हुई है. जब वह 50 ओवर के क्रिकेट में इतने रन बना सकते हैं, तो निश्चित रूप से टेस्ट क्रिकेट में भी 400 रन बनाने की काबिलियत रखते हैं.
डेविड वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की बल्लेबाजी से पूरी दुनिया अच्छी तरह से वाकिफ है. जब वॉर्नर अपने रंग में होते हैं तो बड़े-बड़े गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाते हुए बड़ी-बड़ी पारियां खेलते हैं. वो एक आक्रमक ओपनर बल्लेबाज हैं, जिन्हें गेंदबाजों पर हावी होकर खेलना पसंद है. वह अपने टेस्ट करियर में कई लंबी पारियां खेल चुके हैं.
हाल ही में वॉर्नर के बल्ले से 335 रन की पारी निकली थी. उन्होंने ये पारी 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी. उस दिन तो लग रहा था कि वॉर्नर लारा के रिकॉर्ड को तोड़कर ही रहेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उस पारी को देखकर तो ऐसे कहा जा सकता है कि ब्रायन लारा के 400 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने वालों बल्लेबाजों में वॉर्नर भी एक दावेदार हैं.
विराट कोहली
विराट कोहली मॉर्डर्न क्रिकेट के दिग्गज़ खिलाड़ियों में शुमार हैं. वो भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा दोहरे शतक (07) लगाने वाले खिलाड़ी है. टेस्ट क्रिकेट में उनके बेस्ट स्कोर की बात करें तो वो है नाबाद 254 रन. सात-सात दोहरे शतक का ये आंकड़ा साफ करता है कि टीम इंडिया के कप्ताव को सफेद कपड़ों की क्रिकेट में बड़ी-बड़ी पारियां खेलने में मज़ा आता है. उनका मौजूदा फॉर्म भी शानदार रहा है.
कोहली ने भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में भी शतक जड़ा. इस शतक के साथ ही उन्होंने ये दिखा भी दिया कि कंडीशंस चाहे जैसी मर्जी हो, लेकिन कोहली अपने नाम के मुताबिक विराट काम करते रहेंगे. कोहली के पास हर गेंद को खेलने के लिए शाट्स मौजूद हैं वो टेस्ट क्रिकेट में एक एग्रेसिव अप्रोच के साथ खेलते हैं. अगर वह ब्रायन लारा के 400 रनों के इस रिकॉर्ड को तोड़ दें, तो यह हैरानी की बात नहीं होगी.
गेल के आगे सब फेल, टेस्ट मैच की पहली गेंद पर सिक्स लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज