IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स में कौन लेगा प्रसिद्ध कृष्णा की जगह? दावेदारों में शामिल ये 3 गेंदबाज
Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा नहीं होंगे. बहरहाल, अब राजस्थान रॉयल्स को प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट की तलाश है.
![IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स में कौन लेगा प्रसिद्ध कृष्णा की जगह? दावेदारों में शामिल ये 3 गेंदबाज 3 players who can replace Prasidh Krishna in RR squad IPL 2024 here know latest sports news IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स में कौन लेगा प्रसिद्ध कृष्णा की जगह? दावेदारों में शामिल ये 3 गेंदबाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/12/285ace12a08ba41fee4ca7ebf34eb8561710240834527428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prasidh Krishna Replacement In IPL 2024: आईपीएल 2024 सीजन शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा. दरअसल, इस टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. फिलहाल, प्रसिद्ध कृष्णा बीसीसीआई मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे. इससे पहले पिछले दिनों 23 फरवरी को प्रसिद्ध कृष्णा की सर्जरी हुई थी. बहरहाल, अब राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2024 सीजन में प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट की तलाश है. राजस्थान रॉयल्स के पास कितने विकल्प हैं? बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जो इस सीजन प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट के तौर पर राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा हो सकते हैं.
इन गेंदबाजों पर रहेगी राजस्थान रॉयल्स की नजरें!
इस रेस में मोहम्मद कैफ का नाम सबसे आगे चल रहा है. दरअसल, मोहम्मद कैफ टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के भाई हैं. इस रणजी ट्रॉफी सीजन बंगाल के लिए खेलते हुए मोहम्मद कैफ ने 17 विकेट झटके. इस गेंदबाज की खास बात है कि वह अपने भाई मोहम्मद शमी की तरह अच्छी स्पीड से गेंद को स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं. लिहाजा, राजस्थान रॉयल्स के लिए मोहम्मद कैफ शानदार विकल्प साबित हो सकते हैं. वहीं, इसके बाद अतीत सेठ का नाम है. अतीत सेठ के नाम 54 डोमेस्टिक मैचों में 75 विकेट दर्ज हैं. इस गेंदबाज ने 39 फर्स्ट क्लास मैचों में 18.28 की एवरेज से 122 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है.
कमलेश नागरकोटी पर दांव खेल सकता है राजस्थान रॉयल्स
मोहम्मद कैफ और अतीत सेठ के अलावा राजस्थान रॉयल्स की नजरें कमलेश नागरकोटी पर होंगी. दरअसल, कमलेश नागरकोटी अच्छी स्पीड और नियंत्रण के साथ गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं. इस गेंदबाज के नाम 25 टी20 मैचों में 19 विकेट दर्ज हैं. इसके अलावा यह गेंदबाज फर्स्ट क्लास मैच खेल चुका है. बताते चलें कि अंडर-19 वर्ल्ड कप 2017 में कमलेश नागरकोटी ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. इसके बाद इस गेंदबाज को काफी सुर्खियां मिली थी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)