IPL Auction 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने रिटेनशन संबंधी नियमों का एलान कर दिया है. आईपीएल टीमें अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसके अलावा राइट टू मैच (RTM) के जरिए 1 खिलाड़ी को शामिल कर पाएंगे. इस मेगा ऑक्शन में किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा पैसे मिलेंगे? अब तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था, लेकिन इस बार ऑक्शन में किस खिलाड़ी पर पैसों की बारिश होगी? हम नजर डालेंगे उन 3 खिलाड़ियों पर जो सबसे महंगे बिक सकते हैं.


रोहित शर्मा


रोहित शर्मा का नाम आईपीएल के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार हैं. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी में रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिटेन नहीं करेगी. अगर रोहित शर्मा ऑक्शन का हिस्सा हुए तो आईपीएल टीमें रोहित शर्मा पर पैसों की बारिश कर सकती है.


ग्लेन मैक्सवेल


आईपीएल ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल पर पैसों की बारिश होती रही है. आईपीएल टीमें ग्लेन मैक्सवेल पर करोड़ों रुपये लुटाती रही है. ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर देगी. अगर ऐसा हुआ तो ग्लेन मैक्सवेल ऑक्शन का हिस्सा होंगे. ग्लेन मैक्सवेल को ऑक्शन में करोड़ों रुपए मिल सकते हैं.


सैम कर्रन


आईपीएल 2024 सीजन में सैम कर्रन ने पंजाब किंग्स की अगुवाई की थी. उस सीजन पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. इसके अलावा सैम कर्रन खिलाड़ी के तौर पर नाकाम रहे थे. पंजाब किंग्स ने भारी-भरकम बोली लगाकर सैम कर्रन को अपने साथ जोड़ा था, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स सैम कर्रन को रिलीज कर देगी. अगर सैम कर्रन ऑक्शन का हिस्सा हुए तो अच्छी खासी रकम मिल सकती है.


ये भी पढ़ें-


CSK, मुबंई इंडियंस से RCB तक... यहां देखें सभी 10 टीमों के 6 संभावित रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट


Antonie Griezmann वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी के संन्यास से सब हैरान, अचानक कह दिया फुटबॉल को अलविदा