3 Players Who May Out of IND vs BAN Test Series: भारतीय क्रिकेट फैंस इस समय घरेलू क्रिकेट दिलीप ट्रॉफी का लुत्फ उठा रहे हैं. लेकिन 19 सितंबर से भारतीय क्रिकेट टीम इंटरनेशनल रेड बॉल सीरीज खेलना शुरू करेगी. जो घरेलू मैदान पर खेली जाएगी. 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है. हालांकि इस सीरीज से कुछ बड़े खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो इस सीरीज का हिस्सा नहीं हो सकते.



  • श्रेयस अय्यर
    बल्लेबाजी में एक अहम खिलाड़ी जो इस सीरीज का हिस्सा नहीं हो सकता है, वो हैं श्रेयस अय्यर. अय्यर का हालिया फॉर्म निराशाजनक रहा है और उनकी निरंतरता देखने को मिल रही है. दुलीप ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. ऐसे में टेस्ट टीम में जगह बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे केएल राहुल को अय्यर की जगह मौका मिल सकता है.

  • जसप्रीत बुमराह
    भारतीय टीम से सबसे बड़ा नाम जो इस सीरीज से बाहर हो सकता है, वो है जसप्रीत बुमराह. भारत की हालिया टी20 वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले बुमराह फिलहाल ब्रेक पर हैं. श्रीलंका दौरे पर भी वो टीम का हिस्सा नहीं थे और संभव है कि वो बांग्लादेश के खिलाफ भी न खेलें. भारत के अपकमिंग बिजी शेड्यूल और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की तैयारी को देखते हुए बुमराह का ब्रेक जरूरी माना जा सकता है.

  • मोहम्मद शमी
    दूसरा बड़ा नाम जो इस सीरीज में शायद नहीं खेल पाएगा, वो है मोहम्मद शमी. शमी पिछले कुछ समय से चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. जून 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेलने के बाद से ही वो टेस्ट टीम से बाहर हैं. वैसे तो उनकी वापसी की संभावना न्यूजीलैंड सीरीज तक हो सकती है, लेकिन फिलहाल बांग्लादेश के खिलाफ खेलना मुश्किल लग रहा है. उनकी फिटनेस भी एक बड़ा सवाल बनी हुई है.


यह भी पढ़ें:
कांग्रेस से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट, ये पांच ओलंपियन भी आजमा चुके हैं इलेक्शन में हाथ