IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ किया अच्छा परफॉर्म तो चैंपियंस ट्रॉफी में भी खेलेंगे भारत के ये 3 खिलाड़ी
Champions Trophy 2025: CT 2025 के लिए बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी है. ऐसे में भारतीय फैंस को टीम इंडिया की घोषणा का इंतजार है.
Champions Trophy 2025 India Squad: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में करीब चार हफ्ते का समय बचा है. इस टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अब तक पांच देशों ने अपनी 15 सदस्यीय टीमों की घोषणा कर दी है. लेकिन अभी तक भारतीय टीम की घोषणा नहीं की गई है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ है. इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम के चयन के लिए भारतीय चयनकर्ताओं की नजर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज पर रहेगी. इसके अलावा फोकस तीन ऐसे खिलाड़ियों पर रहेगा जिन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है. इनमें संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी पर ज्यादा फोकस रहने की उम्मीद है.
- संजू सैमसन: संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह तो मिली, लेकिन उन्हें किसी भी मैच के लिए प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली. सैमसन ने अब तक 16 वनडे मैचों में 56.66 की औसत से 510 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल हैं.
- हार्दिक पांड्या: हार्दिक पांड्या ने अपने करियर में अब तक 24 टी20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं. इन 24 मैचों में उन्होंने 142.23 की स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए हैं और 21.66 की औसत से 24 विकेट लिए हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद पांड्या को चैंपियन ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह मिल सकती है.
- मोहम्मद शमी: मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पांचवें नंबर पर हैं और टॉप-8 में पहले भारतीय गेंदबाज भी हैं. शमी ने 18 वर्ल्ड कप मैचों में 13.52 की औसत से 55 विकेट लिए हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में उम्मीद है कि इस सीरीज में उनकी फिटनेस को देखते हुए उन्हें चैंपियन ट्रॉफी के लिए दुबई भेजा जा सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव ज्यूरेल (विकेटकीपर)
यह भी पढ़ें:
Yograj Singh: कपिल देव पर बंदूक तान खड़े हो गए थे युवराज सिंह के पिता, बस चंद सेकेंड की देरी और...