IPL Auction 2025: इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है पंजाब किंग्स, बड़े नामों का पत्ता कटना तय!
Punjab Kings: आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इस मेगा ऑक्शन से पहले सारी टीमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. इसके अलावा बाकी खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे.
Punjab Kings Predicted Retaintion: आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इस सीजन पंजाब किंग्स को महज 5 जीत मिली, जबकि 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. पंजाब किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर रही. दरअसल, इस सीजन की शुरूआत में ही पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा. पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन को चोट के कारण बाहर होना पड़ा. शिखर धवन की गैरमौजूदगी में सैम कर्रन ने कप्तानी की, लेकिन प्रीति जिंटा की टीम की किस्मत नहीं बदली. पिछले 17 सालों से पंजाब किंग्स को पहली आईपीएल टाइटल का इंतजार है.
बहरहाल, आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है. इस मेगा ऑक्शन से पहले सारी टीमें अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन कर पाएंगी. इसके अलावा बाकी खिलाड़ी ऑक्शन का हिस्सा होंगे. आज हम नजर डालेंगे उन खिलाड़ियों पर जिसे पंजाब किंग्स मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करना चाहेगी.
शशांक सिंह
इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए शशांक सिंह सबसे बड़े स्टार बनकर उभरे. शशांक सिंह ने खूब छक्के-चौके लगाए. हालांकि, पंजाब किंग्स प्लेऑफ तक पहुंचने में नाकाम रही. इस सीजन शशांक सिंह ने 50.29 की एवरेज से 352 रन बनाए. खासकर, जिस आसानी से शशांक सिंह ने छक्के-चौके जड़े, ऐसा माना जा रहा है मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स शशांक सिंह को रिटेन कर सकती है.
सैम कर्रन
शिखर धवन की गैरमौजूदगी में सैम कर्रन ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली. दरअसल, सैम कर्रन बल्लेबाज के तौर पर बेशक फ्लॉप रहे, लेकिन गेंदबाजी में दम दिखाया. सैम कर्रन ने 13 मैचों में विपक्षी टीमों के 16 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके अलावा इस ऑलराउंडर ने कप्तान की भूमिका बखूबी निभाई. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स सैम कर्रन को रिटेन करेगी.
हर्षल पटेल
पिछले आईपीएल ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने हर्षल पटेल को 11.75 करोड़ रुपए की भारी-भरकम कीमत पर अपने साथ जोड़ा. हालांकि, इस सीजन की शुरूआत में हर्षल पटेल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, लेकिन बाद के मैचों में दमदार वापसी की. इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की फेहरिस्त में हर्षल पटेल टॉप पर रहे. इस तरह उन्होंने पर्पल कैप जीता. हर्षल पटेल ने 14 मैचों में 19.88 की एवरेज से 24 विकेट लिए. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स हर्षल पटेल को हर कीमत पर अपने साथ बनाए रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024 Final: काव्या मारन ने हार के बाद SRH के ड्रेसिंग रूम में रखी बात, जानें क्या क्या कहा?
WI vs RSA: वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ, तीसरे टी20 में 8 विकेट से हराया