Shubman Gill: क्यों शुभमन गिल टीम इंडिया के अगले कप्तान हो सकते हैं? जानें 3 बड़े कारण
Shubman Gill Career: आईपीएल में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं. अब शुभमन गिल को भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है.
Shubman Gill As Captain: चेन्नई टेस्ट की दूसरी पारी में शुभमन गिल 176 गेंदों पर 119 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. इससे पहले शुभमन गिल लगातार आलोचकों के निशाने पर थे. लेकिन उन्होंने शतक बनाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है. दरअसल, आईपीएल में शुभमन गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं. अब ऐसा माना जा रहा है कि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी कप्तान हो सकते हैं. हम नजर डालेंगे उन 3 बड़े कारणों पर, जिस वजह से शुभमन गिल को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है.
निरंतरता
शुभमन गिल ने टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में लगातार रन बनाए हैं. इस युवा बल्लेबाज की निरंतरता शानदार रही है. खासकर, शुभमन गिल दबाव के हालात में विश्वस्त बल्लेबाज के तौर पर जाने जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि आईपीएल में शुभमन गिल ने शानदार कप्तानी की है. इस युवा बल्लेबाज में बेहतरीन होने के सारे गुण हैं. लिहाजा, शुभमन गिल भविष्य के कप्तान के तौर पर सबसे मजबूत दावेदार हैं.
नंबर-3 पर लगातार शानदार बल्लेबाजी
शुभमन गिल नंबर-3 पर लगातार शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस खिलाड़ी ने नंबर-3 पॉजिशन को अपने लिए फिक्स कर लिया है. ऐसा माना जाता है कि नंबर-3 बल्लेबाजों के लिए बेहतर तकनीक और टेंपरामेंट बेहद जरूरी है. शुभमन गिल के पास बेहतर तकनीक और टेंपरामेंट है. इन सब वजहों से शुभमन गिल को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है.
कप्तानी का अनुभव
आईपीएल 2024 में शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाली थी. इस तरह शुभमन गिल के पास आईपीएल और दबाव में कप्तानी करने का ठीक-ठाक अनुभव है. आईपीएल में शुभमन गिल ने दिखाया कि कप्तान के तौर पर उनके अंदर सारी खूबियां हैं. इन सब कारणों से शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदारों में माने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: ऋषभ पंत ने हसन महमूद की गेंद पर जड़ा ऐसा छक्का कि हैरान रह गए विराट कोहली, रिएक्शन वायरल