इन 3 खिलाड़ियों के भविष्य पर मंडरा रहा है खतरा, विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया जगह बनाना मुश्किल
ICC T20 World Cup 2024: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत तीन सीनियर खिलाड़ियों का अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल लग रहा है. आइए हम आपको इन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं.
ICC World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को नहीं हरा पाई, इसलिए वर्ल्ड कप का ताज़ अपने सर पर नहीं पहन पाई. अब बारी टी20 वर्ल्ड कप की है, जो कि अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. इस बार होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत कुछ सीनियर खिलाड़ियों का खेलना मुश्किल लग रहा है, जिन्होंने पिछले 15 से भी ज्यादा वर्षों से भारतीय क्रिकेट पर राज किया है.
रविचंद्रन अश्विन का खेलना सबसे ज्यादा मुश्किल
इस लिस्ट में पहला नाम रविचंद्रन अश्विन का है, जिनकी उम्र 37 साल से ऊपर हो चुकी है. रविचंद्रन अश्विन व्हाइट बॉल क्रिकेट ज्यादा नहीं खेल रहे थे, लेकिन पिछले दो वर्ल्ड कप में उन्हें टीम स्क्वॉड में शामिल किया गया था, और मैच खेलने का मौका भी मिला. टी20 वर्ल्ड कप 2022, और फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया था, लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रविचंद्रन अश्विन का खेलना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि इंडियन टीम कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई जैसे स्पिन विकल्पों पर विचार करने लगी है. अश्विन को शायद हम ज्यादातर टेस्ट फॉर्मेट में ही मैच खेलते हुए देखेगें.
इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी का नाम रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा की उम्र भी 35 साल से ऊपर हो चुकी है. हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर रोहित शर्मा ही टी20 फॉर्मेट के कप्तान है, लेकिन पिछली कई टी20 सीरीज से रोहित को आराम देकर हार्दिक पांड्या को टी20 कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा रही थी. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में हार्दिक के चोटिल होने के कारण सूर्यकुमार यादव को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से भारत के तीन वरिष्ठ खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा, और विराट कोहली को आराम दिया गया है.
विराट कोहली को भी दिया जा रहा है आराम
इस लिस्ट में तीसरे खिलाड़ी का नाम विराट कोहली है. विराट कोहली की उम्र भी 35 साल से ऊपर हो चुकी है. हालांकि, उनके फॉर्म और फिटनेस पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन फिर भी इंडियन टीम मैनेजमेंट पिछली कई टी20 सीरीज से विराट कोहली को भी आराम दे रही है. टीम मैनेजमेंट विराट की जगह भी अन्य विकल्पों को तलाशने में जुटी है. ऐसे में हो सकता है कि विराट कोहली भी आने वाले टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा ना हो. हालांकि, अभी तक इस बात की गारंटी नहीं है कि रोहित और विराट कोहली अगले टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे, लेकिन इन तीनों खिलाड़ियों में रविचंद्रन अश्विन का सबसे खेलना मुश्किल लग रहा है.