एक्सप्लोरर
Advertisement
पाकिस्तान टीम का बंटाधार, 3 महीने में 3 बार करवा ली फजीहत; USA-बांग्लादेश किसी ने नहीं बख्शा
Pakistan Cricket Team: साल 2024 पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है. साल अभी खत्म भी नहीं हुआ है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की झोली में तीन शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गए हैं.
Pakistan Cricket Team 3 Shameful Records: कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी मजबूत पकड़ और आक्रामक खेल के लिए मशहूर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पिछले कुछ महीनों से निराशाजनक प्रदर्शन से जूझ रही है. एक तरफ जहां टीम ने कई यादगार जीत दर्ज की हैं, वहीं हाल के महीनों में उसे कुछ ऐसी हार का भी सामना करना पड़ा है, जिसने क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया है. इस दौरान पाकिस्तान टीम ने कुछ ऐसे अनोखे और शर्मनाक रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन पर यकीन करना मुश्किल है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 3 शर्मनाक रिकॉर्ड
- बांग्लादेश से पहली टेस्ट हार
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के रिकॉर्ड में एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच रावलपिंडी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अपने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा. यह पहली बार है जब पाकिस्तान बांग्लादेश से कोई टेस्ट मैच हारा है. - पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी 448-6 पर घोषित की थी, लेकिन बांग्लादेश ने मुशफिकुर रहीम के 191 रनों की बदौलत 565 रन बनाकर जबरदस्त वापसी की. दूसरी पारी में पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से चरमरा गई और महज 146 रनों पर सिमट गई. बांग्लादेश ने महज 30 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया और बांग्लादेश ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पाकिस्तान को हराकर इतिहास रच दिया.
- टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका के हाथों पहली हार
6 जून 2024 को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान अमेरिका के खिलाफ खेले गए मैच में पाकिस्तान को एक और चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा. डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान और अमेरिका दोनों ने 159 रन बनाए, जिससे खेल सुपर ओवर में चला गया. अमेरिका ने सुपर ओवर में 19 रन का लक्ष्य रखा, जिसे पाकिस्तान हासिल नहीं कर सका और मैच पांच रन से हार गया. यह हार पाकिस्तान के लिए बेहद शर्मनाक थी, क्योंकि यह पहली बार था जब पाकिस्तान को किसी एसोसिएट देश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा था. - आयरलैंड से पहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट हार
10 मई 2024 को पाकिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ अपने दौरे का पहला टी20 मैच खेला. यह मैच डबलिन में हुआ, जहां पाकिस्तान को 183 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य मिला. पाकिस्तान की उम्मीदें तब पूरी तरह से टूट गईं, जब आयरलैंड ने आखिरी ओवर में एंडी बालबर्नी की शानदार 77 रनों की पारी के दम पर एक गेंद रहते मैच जीत लिया. यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका था, क्योंकि टी20 क्रिकेट में आयरलैंड के खिलाफ यह उसकी पहली हार थी. इससे पहले 2009 में दोनों टीमों के बीच हुए मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार आयरलैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया था.
यह भी पढ़ें:
PAK vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान टीम को एक और झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी ने दिया इस्तीफा
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion