IPL Auction 2025: इन 3 अमेरिकी खिलाड़ियों पर आईपीएल नीलामी में लग सकती है बोली, यह भारतीय...
USA Cricket Team: आईपीएल ऑक्शन 2025 में अमेरिका के कई खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है. इन खिलाड़ियों के ऊपर टीमें दिलचस्पी दिखा सकती है. इन खिलाड़ियों ने अपने खेल से खासा प्रभावित किया है.
USA Players In IPL: टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर बड़ा उलटफेर किया. इसके अलावा अमेरिका ने कनाडा को हराया है. दरअसल, इस टीम के कई बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा है. ऐसा कहा जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन 2025 में अमेरिका के कई खिलाड़ियों पर बोली लग सकती है. इन खिलाड़ियों के ऊपर टीमें दिलचस्पी दिखा सकती है. बहरहाल, हम नजर डालेंगे अमेरिका के उन 3 खिलाड़ियों पर जो आईपीएल ऑक्शन 2025 में बिक सकते हैं.
ऑरोन जोन्स
इस फेहरिस्त में पहला नाम ऑरोन जोन्स का है. दरअसल, आईपीएल ऑक्शन में ऑरोन जोन्स पर टीमें बोली लगा सकती हैं. इस बल्लेबाज का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस टी20 वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ ऑरोन जोन्स ने 94 रन नॉटआउट बनाए. इसके अलावा ऑरोन जोन्स ने 28 टी20 मैचों में 30.23 की एवरेज से 514 रन बनाए हैं. लिहाजा, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन में ऑरोन जोन्स पर बोली लग सकती है.
सौरभ नेत्रावलकर
सौरभ नेत्रावलकर ने अपनी गेंदबाजी से खूब वाहवाही लूटी है. खासकर, पाकिस्तान के खिलाफ सौरभ नेत्रावलकर ने खासा प्रभावित किया. आईपीएल ऑक्शन 2025 में टीमें सौरभ नेत्रावलकर पर पैसे खर्च कर सकती हैं. सौरभ नेत्रावलकर के टी20 करियर पर नजर डालें तो अब तक 29 मैचों में 6.62 की इकॉनमी से 29 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. जिस तरह आखिरी ओवरों में सौरभ नेत्रावलकर गेंदबाजी करते हैं, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन में कई टीमें खरीदना चाहेंगी.
मोनांक पटेल
अमेरिका के कप्तान मोनांक पटेल का जन्म भारत के अहमदाबाद में हुआ, लेकिन अभी अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलते हैं. इस बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. खासकर, पाकिस्तान के खिलाफ मोनांक पटेल ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की, क्रिकेट फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा. इसके अलावा भी वह कई अच्छी पारियां खेल चुके हैं. मोनांक पटेल के टी20 करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 27 टी20 मैचों में 507 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-