Watch: खूबसूरत शॉट्स से 3 साल बच्ची ने किया कायल, कवर ड्राइव ने तो लूट ली महफिल
3 Year Old Girl: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन साल की बच्ची बेहद ही खूबसूरत शॉट्स खेलती हुई दिख रही है.
![Watch: खूबसूरत शॉट्स से 3 साल बच्ची ने किया कायल, कवर ड्राइव ने तो लूट ली महफिल 3 year old girl playing beautiful cricketing shots with gorgeous cover drive watch viral video Watch: खूबसूरत शॉट्स से 3 साल बच्ची ने किया कायल, कवर ड्राइव ने तो लूट ली महफिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/c07a064456e1b2da1c491cc7acf56a791711034275998582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
3 Year Old Girl Playing Cricket: आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च, शुक्रवार से होनी है. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग के आगाज़ से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन साल की बच्ची क्रिकेट के वो खूबसूरत शॉट्स खेलती हुई दिख रही है, जिसकी आप इस उम्र की बच्ची से सपने में भी उम्मीद नहीं कर सकते.
वीडियो को फीमेलक्रिकेट के सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में बच्ची एक से बढ़कर एक शॉट्स लगा रही है. वीडियो की शुरुआत में बच्ची बेहद ही खूबसूरत कवर ड्राइव खेलती है. अगली गेंद पर तीन साल की बच्ची एक बार कवर्स पर शॉट लगाती है. वीडियो में छोटी बच्ची और शॉट भी खेलती है.
बच्ची इतनी छोटी है कि एल्बो गार्ड को उसके पैड के रूप में इस्तेमाल किया गया है. लेकिन उसके शॉट्स देख ऐसा लग रहा है कि वह कई सालों से क्रिकेट खेल रही है. बच्ची का बैट लिफ्ट, बैट स्विंग और शॉट्स लगाने का तरीका दर्शनीय है. कमेंट सेक्शन में लोगों ने बच्ची की जमकर तारीफ की है.
एक यूज़र ने लिखा, "ओह माय गॉड, उन छोटे पैरों की मूवमेंट और जिस तरह वह बैट चला रही है, हमारा भविष्य बहुत सारे टैलेंट के साथ उज्ज्वल दिख रहा है.
View this post on Instagram
आरसीबी ने जीता 2024 महिला आईपीएल का खिताब
बता दें कि हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की महिला टीम ने वो कर दिया, जो पुरुष टीम बीते 16 सीलों से नहीं कर सकी. आरसीबी की महिला टीम ने हाल ही में खत्म हुए विमेंस प्रीमियर लीग 2024 का खिताब अपने नाम किया था. गौरतलब है कि आरसीबी की पुरुष टीम आईपीएल के 16 सीज़न खेलने के बाद भी पहली ट्रॉफी की तलाश में है, लेकिन महिला टीम ने दूसरे ही सीज़न में खिताब अपने नाम कर लिया.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: क्या छिनने वाली है शिखर धवन से कप्तानी, जानिए क्या है पूरा सच?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)