3rd ODI Toss India vs New Zealand: न्यूज़ीलैंड ने जीता टॉस, भारत के लिए धोनी हुए बाहर-पांड्या की वापसी
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बे ओवल में खेले जा रहे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है.
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बे ओवल में खेले जा रहे सीरीज़ के तीसरे मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया है. लेकिन बड़ी खबर आ रही है भारतीय खेमे से जहां टीम इंडिया के इनफॉर्म विकेटकीपर एमएस धोनी के पूरी तरह से फिट नहीं होने की वजह से मुकाबले से बाहर रखा गया है. धोनी के साथ-साथ विजय शंकर को भी टीम से बाहर किया गया है. जबकि तीसरे वनडे से पहले ही टीम से जुड़े हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है.
खबर के मुताबिक एमएस धोनी को हेमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से टीम से बाहर रखा गया है. हालांकि धोनी को कोई गंभीर चोट नहीं है बल्कि उन्हें आराम देने की वजह से ये फैसला लिया गया है. उनके स्थान पर लंबे वक्त बाद दिनेश कार्तिक भारतीय वनडे टीम में विकेटकीपिंग करते नज़र आएंगे.
Two changes to the Playing XI. MS Dhoni has been rested due to a sore hamstring and Hardik Pandya plays his first game of the tour #NZvIND pic.twitter.com/O156G5hsVF
— BCCI (@BCCI) January 28, 2019
वहीं धोनी के अलावा हार्दिक पांड्या को भी आज टीम में जगह मिली है, हाल ही में एक टीवी शो में विवादित बयान की वजह से टीम से निलंबन झेल रहे पांड्या की टीम में वापसी हुई है. जिसकी वजह से विजय शंकर को बाहर रखा गया है.
वहीं पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में 2-0 से पिछड़ चुकी न्यूज़ीलैंड की टीम ने आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनते ही टीम में एक बदलाव किया. मेज़बान टीम आज कोलिन डी ग्रैंडहोम की जगह मिशेल सैंटन को खिला रही है.
टीमें:
भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल.
न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन, रॉस टेलर, टॉम लेथम, हेनरी निकल्स, मिशेल सैंटनर, डह ब्रेसवेल, इश सोढ़ी, ल्यूकी फर्ग्युसन, ट्रेंट बोल्ट.