भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा. मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. दोनो टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का है. एक तरफ मेहमान टीम इस आखिरी मैच को जीत 2-0 से सीरीज अपने नाम करना चाहेगी जबकि भारतीय टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
इससे पहले सीरीज में खेले गए दो मैचों में से एक में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है जबकि एक दूसरा टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.
ऐसे में तीसरे और आखिरी टी-20 मुकबाले से पहले हमारे दर्शकों को यह भी जानना जरूरी है कि आप यह मैच कहां और कैसे देख पाएंगे, मैच कहां हो रहा है और भारतीय समयनुसार मैच कितने बजे शुरु होगा.
किस चैनल पर देख सकेंगे LIVE टेलीकास्ट:
दोनों देशों की बीच इस बड़ी सीरीज़ का लाइव टेलीकास्ट आप Sony Sports Network (सोनी पिक्चर नेटवर्क लिमिटेड) पर देख सकते हैं.
किस शहर में खेला जाएगा आखिरी टी20 मुकाबला:
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.
मैच शुरु होने का समय:
तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का आखिरी मुकाबला आज दोपहर 1:20 मिनट से खेलना शुरु होगा. जबकि टॉस का समय एक बजे रखा गया है.
कहां देख पाएंगे मैच की LIVE स्ट्रीमिंग:
जहां कुछ फैंस घर पर टीवी पर इस मैच का लुत्फ उठाएंगे वहीं घर से बाहर या रास्ते में सफर करने वाले फैंस इस मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony LIV) पर भी देख सकते हैं.
वहीं साथ ही साथ आप मैच का पूरा LIVE अपडेट, कॉमेंट्री और रिकॉर्ड्स एंड फैक्ट्स के साथ 'wahcricket.com' पर देख सकते हैं.