3rd T20 India vs West Indies: ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच खेलना उतरेगा भारत
आज भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच सीरीज़ का आखिरी और तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है.
पहले टेस्ट, फिर वनडे और अब आज आखिरी टी20 मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया वेस्टइंडीज़ के साथ सीरीज़ का शुभ अंत करने के लिए मैदान पर उतरेगी. टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से क्लीनस्वीप के बाद भारत ने वनडे को 3-1 से अपने खाते में डाला. अब एक बार फिर से टी20 सीरीज़ में 2-0 से सीरीज़ जीत के बाद आखिरी मैच में भारत की नज़रें सीरीज़ के सफाए पर हैं.
वेस्टइंडीज़ के लिए ना तो टेस्ट, ना ही वनडे और अब ना ही टी20 में कुछ भी अच्छा घटा. मेहमान टीम की कोशिश होगी कि वो आखिरी टी20 मुकाबले को जीतकर कम से कम एक सुकून के साथ दौरे का अंत करे.
आज दोनों टीमें चेन्नई के एम.ए. चिंदबरम स्टेडियम में तीसरा टी20 खेलने उतरेंगी. लेकिन मेहमान टीम के लिए पूरे दौरे की तरह ही आज भी राह आसान नहीं होगी. विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा ने बखूबी तरीके से टी20 सीरीज़ में टीम की कमान संभाली है.
अब तक सीरीज़ में टीम इंडिया का दम:
पहले टी20 में गेंदबाज़ों के शानदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाज़ लड़खड़ाए थे लेकिन मुकाबले को पांच विकेट से जीत लिया. जिसके बाद दूसरे टी20 में टीम ने अपनी गलतियों से सबक लिया और खुद कप्तान रोहित ने आगे से लीड करते हुए शानदार शतक जड़ दिया था. उनके शतक के साथ ही गेंदबाज़ों ने भी अपना योगदान दिया और आसानी से दूसरा मुकाबला अपनी झोली में डालकर टी20 सीरीज़ पर भी कब्ज़ा जमा लिया.
गेंदबाज़ी में भी मजबूत दिखा है भारत:
भारतीय टीम ने पहले टी20 में मेहमान टीम को 109 रनों पर रोक दिया. जिसमें कुलदीप यादव के तीन विकेटों के साथ-साथ तेज़ गेंदबाज़ों का अहम किरदार रहा. वहीं दूसरे टी20 में भी भारतीय गेंदबाज़ों ने विंडीज़ को 124 रनों के पार नहीं जाने दिया. सभी गेंदबाज़ों ने मिलकर उनके 8 विकेट चटकाए.
बैंच स्ट्रैंथ आज़मा सकता है टीम मैनेजमेंट:
कप्तान रोहित शर्मा के तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले मौका देना चाहेंगे.
चयनकर्ताओं ने रविवार को होने वाले मैच से तेज गेंदबाजों जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव और स्पिनर कुलदीप यादव को आराम देने का फैसला किया है जिससे कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले वे अपनी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस हासिल कर सकें. तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को टीम में शामिल किया गया है.
हाल के मैचों में चेपॉक की पिच धीमी रही है लेकिन रविवार के मैच के लिए तैयार की गई पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है. लखनऊ टी20 के दौरान कप्तान रोहित शानदार लय में दिखे लेकिन वेस्टइंडीज की गेंदबाजी में निरंतरता की कमी के बावजूद अन्य बल्लेबाज उम्दा योगदान देने में विफल रहे हैं.
मेहमान टीम की सबसे बड़ी बाधा हैं रोहित:
रोहित शर्मा विंडीज़ की राह का सबसे बड़ा रोढ़ा हैं. ओपनिंग में आकर उन्होंने विरोधी गेंदबाज़ों को खासा परेशान किया है और उन्हें आउट करने में वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों को खासी मशक्कत हुई है.
आज अगर वेस्टइंडीज़ को सीरीज़ आखिरी मैच में कुछ करके दिखाना है तो उसे सबसे पहले रोहित और धवन की ओपनिंग साझेदारी को तोड़ना होगा.
वहीं बल्लेबाज़ी में भी मेहमान टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ कायरोल पोलार्ड, डैरेन ब्रावो और दिनेश रामदीन असफल नज़र आए हैं. वहीं युवा बल्लेबाज़ हेटमायर और शाई होप अब तक टी20 सीरीज़ में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील नहीं कर सके हैं.
टीमें:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, कृणाल पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, शाहबाज नदीम और सिद्धार्थ कौल.
वेस्टइंडीज: कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), डेरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, शाई होप, ओबेद मैकाय, कीमो पाल, खेरी पियरे, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरण, रोवमैन पावेल, दिनेश रामदीन, शेरफेन रदरफोर्ड और ओशाने थामस में से.