कप्तान जो रूट के शानदार शतक के बाद जेम्स एंडरसन की घातक गेंदबाज़ी से इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी मुकाबले को 232 रनों से जीत लिया है.
तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम को झकझोर कर इंग्लैंड को तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन ही बड़ी जीत दिला दी.
चौथे दिन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ के सामने 485 रनों का विशाल लक्ष्य रखा. लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज़ की पारी के शुरुआत में ही ये पता चल गया कि मैच किस करवट बैठने वाला है. इस लक्ष्य के जवाब में पूरी विंडीज़ टीम 252 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई.
लंच तक मेज़बान टीम ने चार विकेट पर 35 रन बनाये थे और वह लक्ष्य से 450 रन दूर थी. इन चार में से तीन झटके उन्हें जेम्स एंडरसन ने दिए.
लेकिन लंच के बाद भी विंडीज़ की पारी नहीं संभल सकी और रोस्टन चेज़ को छोड़ बाकी सभी बल्लेबाज़ मोईन अली की फिर्की पर थिरकते दिखे. एंडरसन के बाद मोईन ने 3 विकेट अपने नाम किए और विंडीज़ की हार चौथे दिन ही सुनिश्चित कर दी.
अंत में स्टोक्स ने दोनों विकेट झटक जीत की औपचारिकता को पूरा कर दिया.
इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 325 रन से आगे बढ़ायी. कप्तान जो रूट (122) के आउट होते ही उसने पांच विकेट पर 361 रन पर पारी समाप्त घोषित कर दी. उस समय बेन स्टोक्स 48 रन पर खेल रहे थे और इस तरह से वह अर्धशतक पूरा करने से चूक गये.
इंग्लैंड की दूसरी पारी में रूट के अलावा जोए डेनली और जोस बटलर ने भी अर्धशतक जमाए थे.
इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 277 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 154 रन पर आउट कर दिया था. पहली पारी में विंडीज़ को समेटने में मार्क वुड और मोईन अली ने अहम भूमिका निभाई थी. मोईन ने 4 जबकि वुड ने 5 विकेट चटकाए थे.
वेस्टइंडीज पहले दोनों टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुका है.