पाकिस्तान समेत इन देशों ने अब तक नहीं किया टी20 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, जानिए कब है लास्ट डेट
T20 World Cup 2024 squads: आईसीसी ने टीमों के ऐलान के लिए आखिरी तारीख 1 मई सेट की थी. मगर अभी तक पाकिस्तान समेत 4 बड़ी टीमों ने अपने स्क्वाड की घोषणा नहीं की है.
T20 World Cup 2024 Squads: टी20 विश्व कप की शुरुआत 1 जून से होगी, लेकिन आईसीसी ने टीमों की घोषणा के लिए आखिरी तारीख 1 मई तय की थी. अभी तक भारत, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और इंग्लैंड अपने-अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान कर चुके हैं. चूंकि आज टीमों के ऐलान की आखिरी तारीख है, इसलिए अब भी ऐसी 4 बड़ी टीमें हैं, जिनके वर्ल्ड कप स्क्वाड पर अब तक सस्पेंस बना हुआ है. ये भी गौर करने वाली बात है कि 1 मई तक सभी देशों को अपनी टीम का ऐलान करना है, लेकिन आईसीसी ने 25 मई तक टीमों में बदलाव की अनुमति भी दी हुई है.
4 बड़े देशों की टीम पर सस्पेंस
ये 4 देश पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और वेस्टइंडीज हैं. पाकिस्तान की बात करें तो पिछले कुछ महीनों में टीम का काया पलट हुआ है. बाबर आजम दोबारा सीमित ओवरों के फॉर्मेट में कप्तान बन गए हैं. दूसरी ओर आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम के कोच गैरी कर्स्टन होंगे. बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुलासा कर दिया है कि पाक टीम का ऐलान 23 या 24 मई को किया जा सकता है.
दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले जिम्बाब्वे और फिर यूएसए के साथ भी टी20 सीरीज खेलेगी. टीम वर्ल्ड कप से पूर्व अपनी तैयारियां दुरुस्त कर लेना चाहती है, लेकिन अभी तक 15 प्लेयर्स के स्क्वाड की लिस्ट को उजागर नहीं किया गया है. उसके अलावा श्रीलंकाई टीम की बात करें तो उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश को टी20 सीरीज में हराया है. श्रीलंकाई टीम अब सीधे वर्ल्ड कप में खेलेगी, जहां उनका पहला मैच 3 जून को दक्षिण अफ्रीका से होगा. 2 बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन रह चुकी वेस्टइंडीज 2022 में हुए टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई भी नहीं कर सकी थी. मगर इस बार वेस्टइंडीज, यूएसए के साथ वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की सह-मेजबानी कर रहा होगा.
यह भी पढ़ें:
आज अंतिम तारीख, फिर भी पाकिस्तान ने नहीं किया टी20 वर्ल्ड कप टीम का एलान; जानिए क्यों