INDvsBAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के चार हीरो
नई दिल्ली/बर्मिंघम: बांग्लादेश के खिलाफ 9 विकेट से धमाकेदार जीत के साथ भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में प्रवेश कर गई है. जहां भारत का सामना अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ होगा. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के 4 सबसे बड़े हीरो का ज़िक्र किए बिना आगे बढ़ जाना बेमानी होगी. क्योंकि पाकिस्तान को रौंदे बिना भारतीय टीम का फाइनल में पहुंच पाना बिल्कुल भी मुमकिन नहीं था.
बांग्लादेश के खिलाफ जीत के 4 हीरो:
सुपरहिट रोहित: बांग्लादेश के गेंदबाजों की खिदमत करने में इन तीन बल्लेबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. लेकिन रोहित का बल्ला कुछ इस अंदाज़ में चला कि फिर बांग्लादेश के लिए वापस घर लौटने के और कोई रास्ता नहीं बना. रोहित ने 129 गेंद पर नाबाद 123 रन बनाए. जिसमें 15 चौके और 1 छक्का शामिल था. ये रोहित के करियर का 11वां वनडे शतक है. इस शतक के साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की जीत तय हो गई. इस शानदार प्रदर्शन के लिए रोहित मैन ऑफ द मैच भी चुना गया.
इस सीरीज में रोहित का बल्लेबाजी औसत 101 का है... और वो 4 मैच में 304 रन बना चुके हैं.
सम्राट विराट: कप्तान विराट उस वक्त मैदान पर उतरे जब शिखर धवन आउट होकर वापस पवेलियन लौट चुके थे. विराट ने रोहित के साथ टीम इंडिया की पारी को आगे बढ़ाया. विराट ने रोहित के साथ मिलकर 178 रन की बेहद शानदार साझेदारी भी निभाई. इस दौरान विराट ने चैम्पियंस ट्रॉफी में अपना तीसरा अर्धशतक भी पूरा किया. 88 रन का आंकड़ा पार करते ही विराट ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.
विराट वनडे में सबसे तेज 8000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. विराट ने सिर्फ 175 पारियों में ये आंकड़ा छू लिया और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड को तोड़ डाला. बहरहाल विराट इतने में खुश होने वाले नहीं थे... उन्होंने तो टीम इंडिया को फाइनल पहुंचाना था. विराट मैच खत्म होने तक मैदान पर डटे रहे और नाबाद 96 रन बनाए.
जिसकी मदद से टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सम्मानजनक लक्ष्य को बौना साबित कर दिया.
गरजते गब्बर: टीम इंडिया को चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचाने में इस सुपरहिट सलामी जोड़ी का बड़ा योगदान है. जिसमें चैम्पियंस ट्रॉफी के स्टार शिखर धवन का अहम रोल रहा. बांग्लादेश के खिलाफ भी रोहित और शिखर ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी निभाई. इस चैम्पियंस ट्रॉफी में रोहित और शिखर अब तक 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय साझेदारी कर चुके हैं.
बांग्लादेश से मिले 265 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भारत को एक ऐसी ही अच्छी शुरूआत की ज़रूरत थी. जिसे धवन के साथ मिलकर रोहित ने सफल बनाया. धवन ने अहम 46 रनों की पारी खेली.
केदार का कहर: बल्लेबाज़ी के बाद बात करते हैं गेंदबाज़ी की. जहां भारतीय गेंदबाज़ों ने मिडिल और डेथ ओवर्स में कमाल कर दिखाया. 31 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद जब बांग्लादेश की टीम को तमीम इकबाल और मुश्फिकुर आगे ले जा रहे थे. तभी कप्तान कोहली ने जाधव को गेंद सौंपी और जाधव ने तमीम का बड़ा विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी करवा दी.
इसके तुरंत बाद उन्होंने मुश्फुकुर रहीम को भी आउट कर चलता कर टीम इंडिया की मैच में बराबरी पर ला खड़ा किया.
तमीम और मुश्फिकुर दोनों के बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. जिन्हें जाधव ने आउट किया.