(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 World Cup 2024: इन 4 टीमों के ओपनर पावरप्ले में एकतरफा कर सकते हैं मैच, चौके-छक्के जड़ने में हैं मास्टर
T20 World Cup 2024 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. टूर्नामेंट में 4 ऐसे ओपनर की जोड़ी हैं, जिनकी साझेदारी विरोधी टीम के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा सकती हैं. इनकी साझेदारी मैच को एकतरफा कर सकती है.
Opener in T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है. टूर्नामेंट की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार 2 जून से होगी. पहला मैच अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाना है. ऐसे में सभी टीमें अपने खिलाड़ियों के साथ तैयार हैं. मैच की अच्छी शुरुआत एक अच्छी ओपनिंग साझेदारी से होती है और मजा तब आता है जब ये ओपनर पावरप्ले में धमाकेदार बल्लेबाजी करके मैच को एकतरफा बना देते हैं. ऐसे में इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप में चार ऐसी ओपनिंग जोड़ियां खेलेंगी, जो अपनी साझेदारी से मैच को एकतरफा बना सकती हैं.
ये 4 ओपनर बना सकते हैं मैच को एकतरफा
इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ ऐसे ओपनर हैं जो गेंदबाजों के लिए सिरदर्द बन जाते हैं. वे मैदान पर ऐसे जम जाते हैं जैसे मैच जीतने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे. कई बार ये ओपनर पावरप्ले में इस तरह बल्लेबाजी करते हैं कि मिडिल ऑर्डर को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. आइए जानते हैं कौन हैं वो चार दमदार ओपनर जोड़ी.
टीम | ओपनर प्लेयर |
इंग्लैंड | फिल साल्ट और जोस बटलर |
ऑस्ट्रेलिया | डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड |
वेस्टइंडीज | ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स |
भारत | रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल |
- फिल साल्ट और जोस बटलर: हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में, साल्ट और बटलर ने सिर्फ 38 गेंदों में 82 रन की साझेदारी की और टीम को 158 रनों के आसान लक्ष्य को हासिल करने में मदद की. 9 टी20 इंटरनेशनल पारियों में एक साथ, इस जोड़ी ने 61.55 की औसत से 554 रन बनाए हैं, जिसमें दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 117 रनों की बेस्ट पार्टनरशिप शामिल है.
- डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड: डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड को वर्ल्ड कप 2023 के नॉकआउट चरण में ओपनिंग करते देखा गया था. इस साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में एक साथ दोनों बल्लेबाजी करने आए थे. वर्ल्ड कप2023 के सेमीफाइनल मैच में इस जोड़ी ने सिर्फ 37 गेंदों में 60 रन बनाए थे.
- ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स: ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स वेस्टइंडीज के लिए बेहतरीन और दमदार ओपनर साबित हो सकते हैं. ब्रैंडन किंग ने अपने 50 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 134.9 की स्ट्राइक रेट से 1309 रन बनाए हैं. इसमें 10 अर्धशतक शामिल हैं. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 85 रन है. वहीं जॉनसन चार्ल्स ने 51 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 133.7 की स्ट्राइक रेट से 1162 रन बनाए हैं. इसमें पांच अर्धशतक और एक शतक शामिल है. जॉनसन चार्ल्स का बेस्ट स्कोर 118 रन है.
- रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल: टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन ओपनिंग जोड़ियों में से एक, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवा ने टेस्ट मैचों में 61.25 की औसत से 980 रन जोड़े हैं. पिछले तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में, जायसवाल ने 132 रन बनाए हैं, जबकि रोहित ने 121 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup में धोनी का दबदबा! स्टंप के पीछे किया सबसे ज्यादा शिकार, पाक दिग्गज दूसरे नंबर पर