एक्सप्लोरर
पहला रन बनाने में स्टीव स्मिथ को लेना पड़ा 45 मिनट और 39 गेंदों का सहारा, फैंस बजाने लगी ताली, देखें वीडियो
स्मिथ का स्ट्राइक रेट शुरू से ही शानदार रहा है. लेकिन शुक्रवार को कुछ अलग हुआ जब स्मिथ ने 39 गेंद और 45 मिनट तक बल्लेबाजी करने के बाद एक भी रन नहीं बनाए. इसके बाद जैसे ही एक रन बनाए स्टैंड में बैठे फैंस जोर से ताली बजाने लगे.
![पहला रन बनाने में स्टीव स्मिथ को लेना पड़ा 45 मिनट और 39 गेंदों का सहारा, फैंस बजाने लगी ताली, देखें वीडियो 45 minutes 39 balls steve smith receives standing ovation after getting off the mark watch पहला रन बनाने में स्टीव स्मिथ को लेना पड़ा 45 मिनट और 39 गेंदों का सहारा, फैंस बजाने लगी ताली, देखें वीडियो](https://static.wahcricket.com/prod/wp-content/uploads/2020/01/GettyImages-1197222454.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को टेस्ट फॉर्मेट में दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज कहा जाता है. दाहिने हाथ का ये बल्लेबाज फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है. जहां विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. 29 साल का ये बल्लेबाज आज न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच मैच में काफी समय तक क्रीज पर खड़ा रहा लेकिन एक भी रन नहीं बनाए. स्मिथ का स्ट्राइक रेट शुरू से ही शानदार रहा है. लेकिन शुक्रवार को कुछ अलग हुआ जब स्मिथ ने 39 गेंद और 45 मिनट तक बल्लेबाजी करने के बाद एक भी रन नहीं बनाए. इसके बाद जैसे ही एक रन बनाए स्टैंड में बैठे फैंस जोर से ताली बजाने लगे.
डेविड वॉर्नर के पवेलियन जाने के बाद स्मिथ बल्लेबाजी करने आए. इस दौरान पहले सेशन में उन्हें नील बैगनर ने आउट किया. उन्होंने मार्नस लाबुशाने के साथ शानदार साझेदारी की और दोनों बल्लेबाज लगातार क्रीज पर बने रहे.
The emperor (Steve Smith) has scored his first run at his SCG kingdom. The faithfuls celebrated as if it was a 100 @scg #scg #AUSvNZ pic.twitter.com/2RNizC0S1W
— Vijay Arumugam (@vijayarumugam) January 3, 2020
स्मिथ जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बैठे फैंस उस एक रन का इंतजार कर रहे थे जो स्मिथ बना नहीं पा रहे थे. स्मिथ ने जैसे ही अपना पहला रन लिया तभी सारा क्राउड खड़े होकर ताली बजाने लगा.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है जहां टीम ने 3 विकेट खोकर 283 रन बना लिए हैं. यहां क्रीज पर मार्नस लाबुशाने 130 और मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले डेविड वॉर्नर 45, जो बर्न्स 18 और स्टीव स्मिथ 63 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)