ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को टेस्ट फॉर्मेट में दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज कहा जाता है. दाहिने हाथ का ये बल्लेबाज फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है. जहां विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. 29 साल का ये बल्लेबाज आज न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच मैच में काफी समय तक क्रीज पर खड़ा रहा लेकिन एक भी रन नहीं बनाए. स्मिथ का स्ट्राइक रेट शुरू से ही शानदार रहा है. लेकिन शुक्रवार को कुछ अलग हुआ जब स्मिथ ने 39 गेंद और 45 मिनट तक बल्लेबाजी करने के बाद एक भी रन नहीं बनाए. इसके बाद जैसे ही एक रन बनाए स्टैंड में बैठे फैंस जोर से ताली बजाने लगे.


डेविड वॉर्नर के पवेलियन जाने के बाद स्मिथ बल्लेबाजी करने आए. इस दौरान पहले सेशन में उन्हें नील बैगनर ने आउट किया. उन्होंने मार्नस लाबुशाने के साथ शानदार साझेदारी की और दोनों बल्लेबाज लगातार क्रीज पर बने रहे.


स्मिथ जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बैठे फैंस उस एक रन का इंतजार कर रहे थे जो स्मिथ बना नहीं पा रहे थे. स्मिथ ने जैसे ही अपना पहला रन लिया तभी सारा क्राउड खड़े होकर ताली बजाने लगा.

बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है जहां टीम ने 3 विकेट खोकर 283 रन बना लिए हैं. यहां क्रीज पर मार्नस लाबुशाने 130 और मैथ्यू वेड 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले डेविड वॉर्नर 45, जो बर्न्स 18 और स्टीव स्मिथ 63 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.