बेंगलूरू: सनराइजर्स हैदराबाद के हरफनमौला बेन कटिंग का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 49 रनों पर आउट होने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मजबूत टीम है.


उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘49 ऑल आउट. कभी ऐसा हो जाता है लेकिन इसके बावजूद आरसीबी मजबूत टीम है.’’ केकेआर के खिलाफ कल जीत के लिए 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 49 रनों पर आउट हो गई जो आईपीएल के इतिहास में न्यूनतम स्कोर है.


कटिंग ने कहा कि विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल के खिलाफ उनकी कोई खास रणनीति नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हमने इन तीनों के खिलाफ कोई रणनीति नहीं बनाई है. हम अपनी रणनीति पर अमल करेंगे जो पहले छह ओवरों में विरोधी पर दबाव बनाने की है.’’