T20 World Cup Controversies: एक क्रिकेट मैच में किसी फिल्मी कहानी की तरह ड्रामा और सस्पेंस समेत कई चीजें सम्मिलित होती हैं. पहले डीआरएस (DRS) नहीं हुआ करता था, इसलिए प्लेयर्स अंपायर के फैसलों को मानने के लिए बाधित थे. मगर पिछले कुछ सालों में तकनीक में सुधार हुआ है, फिर भी कई बार अंपायर के फैसलों को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है. इसके अलावा कभी नो बॉल, तो कोई खिलाड़ी रेप केस के कारण विवाद में आया था. विशेष रूप से टी20 वर्ल्ड कप 2022 विवादास्पद घटनाओं से घिरा रहा था. तो आइए डालते हैं 2022 में हुए विश्व कप की पांच सबसे विवादित घटनाओं पर एक नजर.
शाकिब अल हसन का LBW आउट
6 नवंबर 2022 के दिन टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप 2 का बांग्लादेश बनाम पाकिस्तान मैच खेला जा रहा था. बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी कर रही थी, लेकिन जब टीम के कप्तान शाकिब अल हसन क्रीज़ पर उतरे तो अपनी पहली ही गेंद पर LBW आउट हो गए थे. उन्हें आभास था कि गेंद उनके बल्ले से टच हुई है, इसलिए उन्होंने तुरंत DRS का इशारा कर दिया. शाकिब का मानना था कि गेंद पहले बैट और फिर पैड से टकराई है, लेकिन गेंद जब बैट से लगी ठीक उसी समय बल्ला भी जमीन से टच हो रहा था. टीवी अंपायर ने काफी देर तक रिप्ले देखी और स्निकोमीटर का भी सहारा लिया. थर्ड अंपायर का कहना था कि गेंद, बैट से नहीं लगी है और स्निकोमीटर में बल्ले और जमीन के टकराने से स्पाइक आया है. इस कारण शाकिब को आउट दे दिया गया, लेकिन वे अपनी बात पर अड़िग थे कि गेंद और बैट का कनेक्शन हुआ था. इसलिए इस फैसले के कारण शाकिब ग्राउंड अंपायर से जा भिड़े थे.
विराट कोहली की फेक फील्डिंग
2022 के विश्व कप में सुपर-12 स्टेज का भारत बनाम बांग्लादेश मैच हो रहा था, जिसमें भारतीय टीम 5 रन से विजेता बनी थी. यह मामला बांग्लादेश की पारी के 7वें ओवर का था, जिसमें लिटन दास ने ऑफ-साइड की तरफ गेंद को टहलाया. ऐसे में अर्शदीप सिंह स्क्वायर पोजीशन पर काफी डीप खड़े हुए थे. गेंद अर्शदीप के पास जा रही थी, लेकिन पॉइंट की पोजीशन पर खड़े विराट कोहली ने गेंद हाथ में होते बिना बॉल फेंकने का इशारा किया था. मैच के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी नुरुल हसन ने बताया कि यदि ग्राउंड अंपायरों ने कोहली की यह हरकत देखी होती तो उन्हें 5 एक्स्ट्रा रन मिलने चाहिए थे. कमेंट्री करते हुए आकाश चोपड़ा का भी कहना था कि कोहली ने फेक फील्डिंग की है.
विराट कोहली का नोबॉल विवाद
टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया था. भारत की पारी 20वें ओवर में जा पहुंची थी और टीम को आखिरी 3 गेंद में 13 रन की जरूरत थी. इस बीच मोहम्मद नवाज एक फुलटॉस गेंद डाल बैठे, जिस पर कोहली ने छक्का जड़ दिया था. कोहली ने अगले ही पल नोबॉल की मांग की और उसे नोबॉल करार भी दे दिया गया. बाबर आजम भी अंपायर से जा भिड़े, लेकिन किसी तरह का रीव्यू नहीं लिया गया. गेंद की ऊंचाई को देखकर साफ पता लगाना मुश्किल था कि वह कोहली की कमर से ऊपर थी. इस विवाद ने इसलिए भी तूल पकड़ा क्योंकि विराट क्रीज़ से बाहर थे. पाकिस्तानी खिलाड़ी आज भी मानते हैं कि वह नोबॉल नहीं थी. वहीं उसी ओवर में फ्रीहिट पर कोहली बोल्ड हो गए थे, जिसके खिलाफ पाक टीम के खिलाड़ी अपील करते दिख रहे थे.
शाकिब अल हसन फिर अंपायरों से भिड़े
आपको याद दिला दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत बनाम बांग्लादेश मैच बारिश से प्रभावित था, इसलिए ओवरों की संख्या को घटाकर 16 कर दिया गया था. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 184 रन बनाए थे. बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा करते हुए पहले 7 ओवरों में 66 रन बना चुकी थी और जब DRS नियम लागू किया गया तो पता चला कि बांग्लादेश DRS स्कोर से 17 रन आगे है. करीब एक घंटे बाद मैच तो शुरू हुआ, लेकिन बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन का मानना था कि अभी बैटिंग के लिए मैदान सेफ नहीं था. उन्होंने इस मुद्दे पर अंपायरों से काफी देर बहस की, लेकिन अंत में उनकी टीम को मैदान पर आना ही पड़ा. इस मुकाबले में बांग्लादेश को 5 रन से हार मिली थी.
दनुष्का गुणातिलका पर रेप का आरोप
श्रीलंकाई क्रिकेटर दनुष्का गुणातिलका ओर टी20 विश्व कप 2022 के दौरान आरोप लगा था कि उन्होंने एक ऑस्ट्रेलियाई महिला के घर जाकर उनका यौन उत्पीड़न किया था. हालांकि गुणातिलके पर कई आरोप लगे, लेकिन निरोध हटाने का मामला आगे चलकर गंभीर बन गया था. इस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया और 11 दिन जेल काटने के बाद उन्हें बेल पर छोड़ा गया था.
यह भी पढ़ें: