भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऑकलैंड में पहला टी20 मैच खेला गया. इस मैच को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम तो कर लिया लेकिन इस बीच इस पिच को लेकर भी ये कहा गया कि ये बल्लेबाजों के लिए जन्नत था. इस पिच पर 39 ओवर में कुल 407 रन बने जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इस दौरान मैच में कुल 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए जिसमें 3 न्यूजीलैंड और 2 भारत के खिलाड़ी शामिल थे.


कॉलिन मुनरो 59, केन विलियमसन 51, रॉस टेलर 54, केएल राहुल 56 और श्रेयस अय्यर 58.
मैच में बने कुछ रिकॉर्ड्स पर नजर

1. टी20 क्रिकेट में भारत के जरिए 204 रनों का चेस तीसरा सबसे सर्वाधिक चेस है. वहीं चौथी बार ऐसा हुआ है जब भारतीय टीम ने टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा रनों के स्कोर को चेस किया है.

2. रॉस टेलर ने इस मैच में अपना छठवां टी20 अर्धशतक लगाया. पिछले 6 सालों में टेलर का ये पहला टी20 अर्धशतक था. इससे पहले साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने द. अफ्रिका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था.

3. ईश सोढ़ी ने 4 ओवर में 36 रन देकर 4 विकेट लिए. सोढ़ी ने उमर गुल के 11 विकेट को पीछे छोड़ दिया और अब भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

4. टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब एक ही इनिंग्स में तीन बल्लेबाजों ने 50+ से ज्यादा रन बनाए.

5. कॉलिन मुनरो ने अपना छठवां टी20 अर्धशतक लगाया. मुनरो ने ऐसे में ब्रैंडन मैक्कलम को पीछे छोड़ दिया है और भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

6. न्यूजीलैंड में भारत की ये दूसरी टी20 जीत है इससे पहले टीम ने फरवरी 2019 में जीता था.

7. न्यूजीलैंड ने इस टी20 में भारत के खिलाफ पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाए.