श्रीलंका के खिलाफ ये पांच खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू, लिस्ट में सकारिया का नाम भी शामिल
इस सीरीज का क्रिकेट फैन्स ही नहीं बल्कि कई युवा खिलाड़ी भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ कई युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. यहां हम 5 भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो श्रीलंका दौरे पर पदार्पण कर सकते हैं.
![श्रीलंका के खिलाफ ये पांच खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू, लिस्ट में सकारिया का नाम भी शामिल 5 Indian Players Who Can Make Their Debut In The Sri Lanka Tour Varun Chakravarthy Rahul Tewatia Devdutt Padikkal Harshal Patel chetan sakariya श्रीलंका के खिलाफ ये पांच खिलाड़ी कर सकते हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू, लिस्ट में सकारिया का नाम भी शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/12/87e2f956bd0115927ebe248da6d8b6f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज और फिर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल जैसे कई महत्वपूर्ण भारतीय खिलाड़ी श्रीलंका के दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इस सीरीज का क्रिकेट फैन्स ही नहीं बल्कि कई युवा खिलाड़ी भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ कई युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. यहां हम 5 भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालते हैं, जो श्रीलंका दौरे पर पदार्पण कर सकते हैं. बता दें कि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिये कई सीनियर खिलाड़ी इंग्लैंड के लिये रवाना होंगे.
वरुण चक्रवर्ती
वरुण चक्रवर्ती ने पिछले दो वर्षों में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. वह जुलाई में भारत के श्रीलंका दौरे के दौरान डेब्यू कर सकते हैं. चक्रवर्ती आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए एक महत्वपूर्ण गेंदबाज बन गए हैं. आईपीएल 2021 में उन्होंने 7 मैचों में केकेआर के 7 विकेट लिये. पिछले साल आईपीएल 2020 में उन्होंने केकेआर के लिए 13 मैचों में 17 विकेट झटके थे.
राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया श्रीलंका दौरे के दौरान भारतीय टीम के लिये पदार्पण कर सकते हैं. तेवतिया गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकते हैं. वह राजस्थान रॉयल्स के लिये अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उनके अच्छे प्रदर्शन के बाद, उन्हें इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, तेवतिया को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ तेवतिया के मैदान पर आने की काफी उम्मीद है
देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने की बहुत अधिक संभावना है. आईपीएल के पिछले सीजन से ही कर्नाटक के खिलाड़ी ने अपनी आक्रामक बैटिंग स्टाइल से प्रभावित किया है. आईपीएल 2020 में वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. इसके बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 में भी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया. उन्होंने 7 मैचों में 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाए और 737 रन के साथ 2 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे. आईपीएल 2021 में भी उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक जड़ा.
हर्षल पटेल
हर्षल पटले ने आईपीएल 2021 में अच्छी गेंदबाजी की. हर्षल पटेल के आने के बाद से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजी विभाग को काफी मजबूती मिली है. बैंगलोर के लिये अपने पहले मैच से ही पटेल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले, हर्षल पटेल 7 मैचों में 17 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली की दौड़ में टॉप पर थे. आईपीएल 2021 के शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 5 विकेट चटकाए और सभी का ध्यान आकर्षित किया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पटेल श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं.
चेतन सकारिया
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित होने चलते निधन हो गया. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने 2021 में अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग सीजन खेला और अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. सकरिया ने इस सीजन में आरआर के लिए सात मैच खेले, जिसमें 8.22 रन प्रति ओवर की इकॉनमी रेट से सात विकेट चटकाए. श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिये सकारिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)